लाइव न्यूज़ :

Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: रामविलास पासवान को प्रधानमंत्री ने किया याद, एक मंच पर पीएम मोदी, सीएम नीतीश और चिराग, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Updated: April 4, 2024 12:53 IST

Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: आज जमुई की इस धरती पर उमड़ा जनसैलाब बता रहा है कि जनता का मूड क्या है। जमुई से भाजपा और एनडीए के पक्ष में उठी ये हुंकार बिहार के साथ ही पूरे देश में गूंज रही है।

Open in App
ठळक मुद्देबिहार की धरती पूरे देश को दिशा दिखाने वाली रही है। स्वतंत्र भारत की नींव मजबूत करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है।दुर्भाग्य से आजादी के बाद बिहार के सामर्थ्य के साथ न्याय नहीं हो पाया।

Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जमुई में एक रैली में कहा कि बिहार के लोगों ने राजग को राज्य में सभी 40 लोकसभा सीटें और देश में 400 से अधिक सीटें जीतने में मदद करने का संकल्प लिया है। पीएम ने दिवंगत नेता रामविलास पासवान को याद किया। पीएम ने कहा कि रेलवे में भर्ती के नाम पर जो लोग गरीब युवाओं से जमीन लिखवा लें, वो बिहार के युवाओं का कभी भला नहीं कर सकते। घमंडिया गठबंधन वालों के समय में केवल खस्ताहाल ट्रेनें चलती थीं। लेकिन अब पूरे देश की तरह ही बिहार के लोग भी वंदेभारत ट्रेन में सफर कर रहे हैं।

आज इस मंच से एक कमी हम सबको महसूस हो रही है। हमारे लिए ये पहला ऐसा चुनाव है, जब बिहार के बेटे, दलितों-वंचितों के प्रिय और मेरे परम मित्र पद्म भूषण से सम्मानित रामविलास पासवान जी हमारे बीच नहीं हैं। मुझे संतोष है कि रामविलास जी के विचार को मेरे छोटे भाई चिराग पासवान पूरी गंभीरता से आगे बढ़ा रहे हैं।

एक मंच पर पीएम मोदी, सीएम नीतीश कुमार और चिराग पासवान ने भाग लिया और लालू और तेजस्वी यादव पर हमला किया। आज का भारत, दुनिया को दिशा दिखाता है। अब दुनिया देख रही है कि केवल 10 वर्षों में भारत की साख और हैसियत कैसे बढ़ी है। मोदी ने आज सुबह सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘लोकसभा चुनाव में बिहार की भूमिका इस बार भी बेहद महत्वपूर्ण रहने वाली है।

बिहार की धरती पूरे देश को दिशा दिखाने वाली रही है। बिहार की इस धरती ने आजादी की लड़ाई में और स्वतंत्र भारत की नींव मजबूत करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है। लेकिन दुर्भाग्य से आजादी के बाद बिहार के सामर्थ्य के साथ न्याय नहीं हो पाया। बिहार को NDA गठबंधन बहुत ही परिश्रम से एक बड़े दलदल से बाहर निकाल कर लाया है।

आज इस मंच से एक कमी हम सबको महसूस हो रही है। हमारे लिए ये पहला ऐसा चुनाव है, जब बिहार के बेटे, दलितों-वंचितों के प्रिय और मेरे परम मित्र पद्म भूषण से सम्मानित रामविलास पासवान जी हमारे बीच नहीं हैं। मुझे संतोष है कि रामविलास जी के विचार को मेरे छोटे भाई चिराग पासवान पूरी गंभीरता से आगे बढ़ा रहे हैं।

बिहार पुलिस ने प्रधानमंत्री की रैली से पहले कार्यक्रम स्थल और उसके आसपास बहुस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया है। राजग के घटक दलों के बीच हुए सीटों के बंटवारे के तहत भाजपा की सहयोगी लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) के खाते में गयी जमुई सीट से पार्टी प्रमुख चिराग पासवान ने अपने बहनोई अरुण भारती को चुनावी मैदान में उतारा है।

जमुई संसदीय सीट का लगातार दो बार प्रतिनिधित्व करने के बाद चिराग इसबार अपने दिवंगत पिता राम विलास पासवान के पुराने संसदीय क्षेत्र हाजीपुर से अपनी चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं। चिराग पासवान की पार्टी पांच सीट पर अपने उम्मीदवार उतार रही है।

चिराग ने प्रधानमंत्री की जमकर तारीफ करते हुए कहा, ‘‘यह लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) और जमुई के लोगों के लिए गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री इस निर्वाचन क्षेत्र से बिहार में अपना अभियान शुरू करने के लिए सहमत हुए हैं। हम उनके 400 से अधिक सीट, जिसमें बिहार की सभी 40 सीटें शामिल हैं, के राजग के लक्ष्य को हासिल करने में मदद के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’

टॅग्स :लोकसभा चुनाव 2024नरेंद्र मोदीनीतीश कुमारचिराग पासवानबिहार लोकसभा चुनाव २०२४लोक जनशक्ति पार्टीरामविलास पासवान
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट