लाइव न्यूज़ :

Lok Sabha Election 2024: "अगर 400 लोग नामांकन दाखिल करें तो चुनाव ईवीएम की जगह बैलेट से होंगे",कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने राजगढ़ में मतपत्र से चुनाव कराने का बताया नुस्खा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: April 1, 2024 10:12 IST

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश के राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र में बैलेट पेपर से चुनाव कराने का प्रस्ताव रखा है।

Open in App
ठळक मुद्देदिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश के राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र में बैलेट पेपर से चुनाव कराने का प्रस्ताव रखा हैउन्होंने कहा कि वह राजगढ़ से 400 लोगों को नामांकन दाखिल कराने पर काम कर रहे हैंदिग्विजय सिंह ने कहा कि अगर ऐसा होता है कि चुनाव ईवीएम की बजाय मतपत्र से होंगे

मालवा: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश के राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र में बैलेट पेपर से चुनाव कराने का प्रस्ताव रखा है। उन्होंने कहा कि वह राजगढ़ से 400 लोगों को नामांकन दाखिल कराने पर काम कर रहे हैं ताकि वोटिंग ईवीएम की बजाय मतपत्र के माध्यम से मतदान हो सके।

समाचार वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार दिग्विजय सिंह ने बीते रविवार को राजगढ़ में आयोजित एक नुक्कड़ सभा में बोलते हुए कहा, "अगर आप चाहते हैं कि यहां बैलेट पेपर से चुनाव हो तो इसका एक ही तरीका है। अगर एक सीट से 400 उम्मीदवार चुनाव लड़ते हैं, तो चुनाव बैलेट पेपर से होंगे। मैं इसके लिए तैयारी कर रहा हूं।"

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों को जमा की जाने वाली सुरक्षा राशि के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा, "जो लोग आरक्षित वर्ग से नहीं हैं, उन्हें 25,000 रुपये सिक्योरिटी के तौर पर जमा करने होंगे और एससी/एसटी वर्ग के लोगों को 12,500 रुपये जमा करने होंगे। अगर ऐसा होता है कि राजगढ़ इस देश में ऐसी सीट हो जाएगी, जहां मतपत्र से चुनाव होंगे।"

उन्होंने कहा, "हम इस बार यह चुनाव जीत सकते हैं क्योंकि लोग इस सरकार से तंग आ चुके हैं। दिग्विजय सिंह ने पहले इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के जरिए चुनाव कराने पर संदेह जताया था।"

उन्होंने कहा, "एआईसीसी के एक प्रस्ताव को 2018 में सर्वसम्मति से पारित और अपनाया गया था जिसमें कहा गया था कि लोगों को ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) के माध्यम से आयोजित चुनावों की निष्पक्षता पर संदेह है। इसलिए हम मांग करते हैं कि आगामी आम चुनाव केवल मतपत्रों के माध्यम से आयोजित किए जाएं।"

कांग्रेस नेता ने कहा, "जब भी हमने इस पर सवाल उठाए ईवीएम की निष्पक्षता पर चुनाव आयोग ने हमें अपने मैनुअल और एफएक्यू (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न) भेजने के अलावा कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। हमें ईवीएम पर भरोसा नहीं है।''

उन्होंने यह दावा करते हुए कि ईवीएम निर्माताओं के बोर्ड में बैठे नेता केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी के करीबी हैं, दिग्विजय सिंह ने कहा, "हम अपनी लड़ाई मतपत्र के माध्यम से चुनाव कराने के लिए जारी रखेंगे और लोगों के पास जाएंगे।"

दिग्विजय सिंह ने कहा, "लोकतंत्र में जनता से बड़ा है। चुनाव आयोग की निष्पक्ष प्रकृति और आचरण पर संदेह है। अगर वोट ईवीएम के माध्यम से डाले जाते हैं तो यह इस सरकार को शोभा देता है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) के बोर्ड में चार निदेशक जो ईवीएम बनाती है, उसका संबंध भाजपा से है।”

टॅग्स :लोकसभा चुनाव 2024दिग्विजय सिंहकांग्रेसBJPMadhya Pradesh
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतफिर खुलेगी आईएएस संतोष वर्मा की फाइल, हाईकोर्ट ने पुलिस जांच को दी मंजूरी

भारतमुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक, अफसरों को अधिकाधिक अस्पतालों और डॉक्टर्स को आयुष्मान योजना से जोड़ने के निर्देश

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील