लाइव न्यूज़ :

Lok Sabha Election 2024: आंध्र प्रदेश में भाजपा, टीडीपी, जेएसपी के साथ हुआ चुनावी समझौता, जानिए कितने लोकसभा और विधानसभा सीटों पर कौन लड़ेगा चुनाव

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: March 12, 2024 08:36 IST

आंध्र प्रदेश में लोकसभा 25 और विधानसभा 175 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सहयोगियों ने बीते सोमवार को सीट-बंटवारे के फॉर्मूले को अंतिम रूप दिया।

Open in App
ठळक मुद्देएनडीए दलों में आंध्र प्रदेश में लोकसभा की 25 और विधानसभा की 175 सीटों के लिए हुआ समझौताभाजपा आंध्र प्रदेश में लोकसभा की 6 सीट और विधानसभा की 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगीटीडीपी लोकसभा की 17 और विधानसभा की 144 सीटों पर चुनाव लड़ेगी

अमरावती: आंध्र प्रदेश में लोकसभा की 25 और विधानसभा की 175 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सहयोगियों ने बीते सोमवार को सीट-बंटवारे के फॉर्मूले को अंतिम रूप दिया है।

एनडीए में शामिल भाजपा, टीडीपी और जेएसपी के बीच हुए समझौते के अनुसार राज्य में भाजपा लोकसभा की 6 सीट और विधानसभा की 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, वहीं  एन चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) लोकसभा की 17 और विधानसभा की 144 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और अभिनेता से नेता बने पवन कल्याण की पार्टी जन सेना पार्टी (जेएसपी) लोकसभा की दो और विधानसभा की 21 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी।

समाचार वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू सहित भाजपा नेतृत्व के बीच व्यस्त चर्चा के बाद शनिवार को दिल्ली में एक बैठक में टीडीपी की एनडीए में वापसी को अंतिम रूप दिया गया।

वहीं सीट-बंटवारे के फॉर्मूले को अंतिम रूप देने के लिए एक और बैठक सोमवार को अमरावती में हुई, जिसमें केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत पांडा, टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू और जेएसपी अध्यक्ष पवन कल्याण मौजूद थे।

बीते सोमवार रात जारी एक संयुक्त बयान में एनडीए सहयोगियों ने कहा, “हम आंध्र प्रदेश की प्रगति और विकास और हमारे राज्य के लोगों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम अपने राष्ट्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं और भारत को एक वैश्विक नेता के रूप में उभरने की आकांक्षा रखते हैं। बैठक में प्रत्येक गठबंधन सहयोगी के लिए सीटों का एक मजबूत संयोजन बनाने की मांग की गई जो वास्तव में आंध्र प्रदेश के लोगों और उनकी आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करता है।"

चंद्रबाबू नायडू ने कहा, सीटों के नामों की घोषणा संबंधित पार्टियों द्वारा बाद में की जाएगी। इस महत्वपूर्ण कदम के साथ आंध्र प्रदेश के लोग अब हमारे राज्य को पुनः प्राप्त करने और उज्जवल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करने की दहलीज पर खड़े हैं। मैं विनम्रतापूर्वक आंध्र प्रदेश के अपने लोगों से इस गठबंधन पर अपना आशीर्वाद बरसाने और हमें उनकी सेवा करने के लिए ऐतिहासिक जनादेश देने का आह्वान करता हूं।''

मालूम हो कि साल 2024 के चुनाव में ऐसा पहली बार होगा जब तीन दल एक साथ चुनाव लड़ रहे हैं। इससे पहले साल 2014 में जब टीडीपी और बीजेपी ने मिलकर चुनाव लड़ा था, तब पवन कल्याण की पार्टी जनसेना उनकी बाहरी सहयोगी थी।

टॅग्स :लोकसभा चुनाव 2024आंध्र प्रदेशराष्ट्रीय रक्षा अकादमीतेलगु देशम पार्टीBJPविधानसभा चुनाव
Open in App

संबंधित खबरें

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

भारतबिहार विधानसभा का 18वें अध्यक्ष चुने गए भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. प्रेम कुमार, सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ले गए आसन तक

भारतबिहार के बाद क्या झारखंड में भी बनेगी एनडीए सरकार, भाजपा-झामुमो के बीच खिचड़ी पकने की चर्चा से बढ़ा सियासी पारा

भारत अधिक खबरें

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी