लाइव न्यूज़ :

Lok Sabha Election 2024: "एनआईए पर हमला, 'बुआ-भतीजा' की कोई नई बात नहीं है", सुवेंदु अधिकारी का ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी पर हमला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: April 8, 2024 14:47 IST

सुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी द्वारा एएनआई पर किये गये हमले का विरोध करते हुए कहा कि 'बुआ-भतीजा' अक्सर केंद्रीय जांच एजेंसियों का विरोध करते रहते हैं।

Open in App
ठळक मुद्देभाजाप नेता सुवेंदु अधिकारी ने सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस की बेहद कड़ी आलोचना की ममता बनर्जी द्वारा एएनआई पर किये गये हमले का विरोध करते अधिकारी ने कहा कि उनकी आदत हैममता बनर्जी ने आरोप लगाया है कि भाजपा एएनआई के जरिये विपक्षी नेताओं को परेशान कर रही है

कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस की बेहद कड़ी निंदा की है। सुवेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा चुनाव से पहले विपक्षी दलों के नेताओं को निशाना बनाने के लिए भाजपा द्वारा राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) जैसी केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग का आरोप लगाने पर कहा 'बुआ-भतीजा' बहुत समय से ऐसी बातें कह रहे हैं।

सुवेंदु अधिकारी ने बीते रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "बुआ-भतीजा का आरोप राजनीति से प्रेरित और झूठा है। यह कोई नई बात नहीं है कि 'बुआ-भतीजा' मिलकर एनआईए पर हमला कर रहे हैं। वे पिछले तीन सालों से ईडी और सीबीआई पर भी ऐसे ही हमला कर रहे हैं।"

अधिकारी ने आगे कहा, "2021 में जब कुछ नेताओं को गिरफ्तार किया गया था, तो ममता बनर्जी ने खुद निज़ाम पैलेस में विरोध प्रदर्शन किया था। जब राजीव कुमार के घर पर छापा मारा गया तो उन्होंने धर्मतला में विरोध प्रदर्शन किया। उनकी आदत है ऐसा करने की। वे केंद्रीय एजेंसियों को रोक रहे हैं क्योंकि वे भ्रष्ट लोगों की रक्षा करना चाहती हैं।"

उन्होंने एनआईए का बचाव करते हुए कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसी पर हमले का मतलब संविधान पर हमला है। अधिकारी ने कहा, "एनआईए देश की रक्षा के लिए काम करती है। जो ताकतें राष्ट्र विरोधी हैं, चाहे वह पीएफआई हो, हिजबुल मुजाहिदीन हो। संसद ने आतंकियों के केस के पड़ताल की जिम्मेदारी एनआईए को दी है। एनआईए पर हमला करने का मतलब संविधान और उच्च न्यायपालिका पर हमला करना है।"

वहीं एनआईए ने कहा कि उसकी टीम शनिवार को जब जांच के सिलसिले में नरूआबिला गांव में तलाशी लेने गई थी तो उस पर अनियंत्रित भीड़ ने हिंसक हमला किया था। अधिकारी ने आगे सुझाव दिया, "एनआईए कर्मियों पर हमले को सीबीआई को स्थानांतरित किया जाना चाहिए। दोषियों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए।"

अधिकारी ने ममता बनर्जी पर सांप्रदायिक ध्रुवीकरण का आरोप लगाते हुए कहा, ''ममता बनर्जी हर साल राम नवमी से पहले ध्रुवीकरण करती हैं। जब सनातनियों की बात आती है, तो ममता बनर्जी आग लगा देती हैं। यही कारण है कि राम भक्तों को पिछले साल दलखोला, शिबपुर, हावड़ा और रिशरा में उत्पीड़न का सामना करना पड़ा।''

चुनाव आयोग से धार्मिक अनुष्ठान करने की इजाजत मांगते हुए बीजेपी नेता ने कहा, 'इस बार चुनाव चल रहे हैं, आदर्श आचार संहिता लागू है, राज्य में सीएपीएफ है, भारत चुनाव आयोग को हमें इसकी इजाजत देनी चाहिए' हमारे धार्मिक संस्कार शांतिपूर्ण ढंग से करें।”

अधिकारी ने अल्पसंख्यक समुदाय से ममता बनर्जी के जाल में नहीं फंसने और राज्य में आगामी उत्सवों के दौरान शांति से रहने को भी कहा। वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा, "मैं अल्पसंख्यकों से अनुरोध करना चाहता हूं कि वे ममता बनर्जी के जाल में न फंसें और शांति रखें। कुछ दिनों बाद ईद है, उसके बाद बंगाली नव वर्ष और फिर राम नवमी है। हम एक साथ जश्न मनाएंगे।"

टॅग्स :लोकसभा चुनाव 2024पश्चिम बंगाल लोकसभा चुनाव २०२४शुभेंदु अधिकारीममता बनर्जीTrinamoolTrinamool CongressBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की