शरद पवार का पीएम मोदी पर तंज, कहा- वैसे तो ठीक हैं, लेकिन चुनाव के दौरान उन्मादी हो जाते हैं

By भाषा | Published: April 8, 2019 02:22 AM2019-04-08T02:22:57+5:302019-04-08T02:22:57+5:30

lok sabha election 2019: sharad pawar comments on PM Modi said, during the elections, they become frenzy | शरद पवार का पीएम मोदी पर तंज, कहा- वैसे तो ठीक हैं, लेकिन चुनाव के दौरान उन्मादी हो जाते हैं

शरद पवार का पीएम मोदी पर तंज, कहा- वैसे तो ठीक हैं, लेकिन चुनाव के दौरान उन्मादी हो जाते हैं

पुणे, सात अप्रैल (भाषा) राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र पर तंज कसते हुए कहा कि वैसे तो वह ठीक हैं, लेकिन चुनाव के दौरान उन्मादी हो जाते हैं। पवार ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को व्यक्तिगत तौर पर किसी की आलोचना से बचने की सलाह देते हुए कहा कि यह जिम्मेदारी प्रधानमंत्री ने संभाल रखी है। वह यहां दौंड में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपसे कहना चाहूंगा कि व्यक्तिगत तौर पर किसी की आलोचना नहीं करें। जब देश के प्रधानमंत्री ने यह जिम्मेदारी संभाल रखी है तो आपको इसमें क्यों पड़ना?’’

इससे पहले राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने अपने परिवार के सदस्यों के बीच विवाद के दावे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार किया था. पवार ने कहा कि ऐसे व्यक्ति की ओर से आक्षेप लगाये जा रहे हैं जिसे परिवार का अनुभव तक नहीं है. प्रधानमंत्री मोदी ने एक अप्रैल को वर्धा की एक रैली में कहा था कि पवार का राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से नियंत्रण खिसकता जा रहा है और उनके परिवार में विवाद चल रहा है.

पवार ने शनिवार (6 अप्रैल) को पलटवार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अजीत पवार ने परिवार पर नियंत्रण कर लिया है और पवार परिवार अब एकजुट नहीं है, उन्होंने कहा, 'मैं उन्हें बताना चाहूंगा कि हम भाई संस्कारी माहौल में पले बढ़े हैं और हमारी मां ने हमें मूल्य सिखाए'.

Web Title: lok sabha election 2019: sharad pawar comments on PM Modi said, during the elections, they become frenzy