लोक सभा चुनाव: राहुल गांधी से मिले एचडी देवगौड़ा, कर्नाटक में कांग्रेस के सामने रखी 10 सीटों की मांग

By भाषा | Published: March 6, 2019 02:37 PM2019-03-06T14:37:19+5:302019-03-06T14:37:19+5:30

देवगौड़ा ने राज्य की कुल 28 सीटों में से 10 सीटों की मांग रखी। हालांकि पहले ऐसी खबरें थीं कि जद(एस) 12 सीटों की मांग कर रही है।

lok sabha election 2019 rahul gandhi deve gowda meeting jds demands 10 seats | लोक सभा चुनाव: राहुल गांधी से मिले एचडी देवगौड़ा, कर्नाटक में कांग्रेस के सामने रखी 10 सीटों की मांग

लोक सभा चुनाव: राहुल गांधी से मिले एचडी देवगौड़ा, कर्नाटक में कांग्रेस के सामने रखी 10 सीटों की मांग

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कर्नाटक में गठबंधन के लिए जनता दल (एस) ने कांग्रेस के समक्ष 10 सीटों की मांग रखी है और अगले कुछ दिनों के भीतर दोनों पार्टियों के बीच सीटों के तालमेल पर सहमति बन जाने की संभावना है।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सीटों के तालमेल पर बातचीत के लिए बुधवार सुबह पूर्व प्रधानमंत्री एवं जद(एस) नेता एचडी देवगौड़ा से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच करीब दो घंटे तक बैठक चली जिसमें कांग्रेस की तरफ से पार्टी के कर्नाटक प्रभारी केसी वेणुगोपाल और जद(एस) की तरफ से पार्टी महासचिव कुंवर दानिश अली को आगे की बातचीत के लिए अधिकृत किया गया।

देवगौड़ा ने राज्य की कुल 28 सीटों में से 10 सीटों की मांग रखी। हालांकि पहले ऐसी खबरें थीं कि जद(एस) 12 सीटों की मांग कर रही है। दोनों की मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर दानिश अली ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘कांग्रेस और जद(एस) के बीच सीटों का कोई मामला नहीं है। हम मिलकर लड़ेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि कर्नाटक में भाजपा की सीटों की संख्या एकदम सीमित हो जाए।' 

अली ने यह भी कहा कि दोनों पार्टियों के बीच सीटों के तालमेल पर अगले कुछ दिनों में सहमति बन जाने के आसार हैं। जद(एस) महासचिव ने यह भी बताया कि गांधी और देवगौड़ा ने सीटों के तालमेल के अलावा देश के वर्तमान राजनीतिक हालात पर भी चर्चा की। 

कर्नाटक में दोनों पार्टियां गठबंधन सरकार चला रही हैं, हालांकि कई बार मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी की तरफ से ऐसे बयान आए हैं जिनसे यह संदेश गया था कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं है।

Web Title: lok sabha election 2019 rahul gandhi deve gowda meeting jds demands 10 seats