लाइव न्यूज़ :

वाराणसी में कल होगा पीएम मोदी का रोड-शो, बीजेपी करेगी शक्ति-प्रदर्शन, मौजूद रहेंगे 52 वीआईपी, 7 राज्यों के सीएम

By सतीश कुमार सिंह | Updated: April 24, 2019 18:34 IST

रोडशो में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी, उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत शामिल होंगे।

Open in App
ठळक मुद्देलोकसभा चुनाव 2019 में सभी की निगाहें सबसे हॉट सीट वाराणसी पर है। प्रधानमंत्री एक बार फिर से चुनावी रण में वाराणसी से उतरे हैं। वाराणसी में 7वें चरण के तहत 19 मई को मतदान है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरी बार चुनावी मैदान में।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अप्रैल को रोड शो करेंगे और 26 को नामांकन करेंगे और गंगा आरती भी।

लोकसभा चुनाव 2019 में सभी की निगाहें सबसे हॉट सीट वाराणसी पर है। प्रधानमंत्री और मौजूदा सांसद नरेंद्र मोदी एक बार फिर से चुनावी रण में वाराणसी से उतरे हैं।

पीएम मोदी 25 अप्रैल को 10 किमी मेगा रोड शो करेंगे। 26 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी नामांकन करेंगे। वाराणसी में नामांकन से पहले पीएम नरेंद्र मोदी के मेगा रोड शो में 6 राज्यों के मुख्यमंत्री, देश के गृह मंत्री, विदेश मंत्री और केंद्रीय मंत्रिमंडल के मंत्रियों समेत लगभग 52 वीआईपी शामिल होंगे।

भाजपा ने एक माह पहले से ही पूरी ताकत लगा दी है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह 23 अप्रैल को ही वाराणसी पहुंच गए हैं। 

रोडशो में उत्तर प्रदेश, बिहार सहित 7 राज्य के सीएम

रोडशो में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी, उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत शामिल होंगे। रोड शो में काशी क्षेत्र के 15 जिलों के सांसद-विधायक पूर्व विधायक सहित 52 वीआईपी भी शामिल होंगे। इसके अलावा देश वह प्रदेश स्तर पर संगठन के लगभग सभी पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। 

राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज सहित कई मंत्री होंगे शामिल

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, वित्त मंत्री अरुण जेटली, कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा समेत एनडीए के नेता रामविलास पासवान, पंजाप के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, संजय निषाद और अपना दल यस से अनुप्रिया पटेल, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भी रोड शो में भाग ले सकते हैं।

इसके अलावा एनडीए गठबंधन में जितने भी दल बीजेपी के साथ जुड़े हैं, उन सभी के नेता पीएम मोदी के नामांकन के दिन यहां मौजूद रहेंगे। सोमवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने इस बात की जानकारी दी।

पीएम मोदी 26 अप्रैल को करेंगे नामांकन

26 अप्रैल को दोपहर साढ़े 11 बजे पीएम मोदी वाराणसी में अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इससे पहले 25 अप्रैल को 3 बजे से 7 बजे तक एक भव्य रोड शो का आयोजन किया जाएगा। ये रोड शो मालवीय जी की प्रतिमा से शुरू होकर दशाश्वमेध घाट पर जाकर खत्म होगा। इसके बाद पीएम मोदी शाम 7 बजे गंगा आरती में शामिल होंगे।

इस बार भी मोदी की लहरः अमित शाह

पीएम मोदी के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि इस बार भी मोदी की लहर है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में मोदी जी के नामांकन में बहुत बड़ी लहर दिखाई पड़ी थी। इस बार भी एक प्रचंड लहर मोदी जी के नामांकन के पहले दिखाई पड़ती है. जिस दिन मोदी जी ने 2014 में नामांकन किया ये लहर सुनामी में परिवर्तित हुई थी। अमित शाह ने पीएम के काम की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी जी काशी से ही सांसद रहे और विश्व की सबसे पुरातन नगरी काशी को अपनी आध्यात्मिक गरिमा एक इंच भी नीचे लाए बगैर विश्व की सबसे आधुनिक नगर बनाने की दिशा में ढेरों काम बीते पांच साल के दौरान हुए हैं।

पीएम 25 अप्रैल को दोपहर दो बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे

सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री 25 अप्रैल को दोपहर दो बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद हेलीकॉप्टर से बीएचयू स्थित हेलीपैड पर उतरने के बाद कार से लंका चौराहे आएंगे। दोपहर में तीन बजे लंका चौराहे पर महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद वे रोड शो शुरू करेंगे।

उनके काफिले में आठ गाड़ियां होंगी। रोड शो अस्सी, सोनारपुरा होते हुए दशाश्वमेध घाट तक जाएगा। प्रधानमंत्री गुलाब और गेंदे के फूल से सजी खुली डीसीएम में केंद्रीय मंत्रियों के साथ काशी की जनता का अभिवादन स्वीकार करेंगे। करीब तीन किलोमीटर लंबे रोड-शो में करीब 101 स्थानों पर पीएम के स्वागत की तैयारी है।

रास्ते भर में विभिन्न राज्यों व संस्कृति के पहनावा धारण किए लोग गुलाब के फूल मालाओं से प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे। रोड शो के दौरान सभी मुख्यमंत्री अलग-अलग वाहनों से प्रधानमंत्री के साथ-साथ चलेंगे। 

24 को पार्टी के केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन 

पार्टी अध्यक्ष अमित शाह 24 को पार्टी के केंद्रीय कार्यालय व मीडिया सेंटर का उद्घाटन किया। 25 को अमित शाह गाजीपुर में केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा के नामांकन के दौरान मौजूद रहेंगे। दोपहर बाद वह बनारस लौट आएंगे।

पीएम के प्रस्तावक बनेंगे डोमराजा से लेकर कई हस्तियां

प्रधानमंत्री के प्रस्तावको में इस बार डोम राजा सहित पदम् अलंकरण से विभूषित हस्तियों को शामिल किया जाएगा। हालांकि अभी तक नामों पर मुहर नहीं लग पाई है। लेकिन पार्टी ने आठ नामों की सूची बनाकर संगठन के केंद्रीय नेताओं को भेज दी है।

जिसमें डोम राजा के साथ तीन तलाक के मुद्दे को उठाने वाली एक महिला, बीएचयू आईएमएस की पूर्व निदेशक, बिस्मिल्लाह खान के भतीजे, एक मल्लाह, पटेल समाज के अध्यक्ष सहित अलग-अलग वर्गों के आठ लोगों का नाम प्रस्तावित किया गया है।

टॅग्स :लोकसभा चुनावउत्तरा प्रदेश लोकसभा चुनाव 2019वाराणसीमोदीअमित शाहयोगी आदित्यनाथराजनाथ सिंहअरुण जेटलीनीतीश कुमारप्रकाश जावड़ेकरमनोहर लाल खट्टररामविलास पासवान
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील