लोकसभा चुनावः 5वां चरण, कांग्रेस नेता शत्रुघन सिन्हा की पत्नी सपा प्रत्याशी पूनम सिन्हा 193 करोड़ के साथ सबसे अमीर

By सतीश कुमार सिंह | Published: May 3, 2019 05:57 PM2019-05-03T17:57:59+5:302019-05-03T17:57:59+5:30

इस चरण में 668 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं। एडीआर ने 674 उम्मीदवारों की संपत्ति का ब्यौरा उनके चुनावी हलफनामों के आधार पर दिया है। चुनाव मैदान में तीन उम्मीदवार ऐसे भी हैं, जिन्होंने अपनी संपत्ति शून्य बताई है।

lok sabha election 2019 Poonam Sinha, wife of Congress leader Shatrughan Sinha and the Samajwadi Party candidate from Lucknow, is the richest candidate with declared assets of over Rs 193 crore. | लोकसभा चुनावः 5वां चरण, कांग्रेस नेता शत्रुघन सिन्हा की पत्नी सपा प्रत्याशी पूनम सिन्हा 193 करोड़ के साथ सबसे अमीर

शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी और लखनऊ से एसपी उम्मीदवार पूनम सिन्हा 193 करोड़ के साथ इस चरण की सबसे अमीर।

Highlights17 वीं लोकसभा के लिए 6 मई (5वें चरण) को मतदान होगा। इस चरण में 7 राज्यों की 51 लोकसभा सीट है।लोकसभा चुनाव 2019 में उतरने वाले सभी प्रत्याशियों की औसत आय लगभग 2.57 करोड़ है।

देश में चार चरण का मतदान संपन्न हो गया है। 17 वीं लोकसभा के लिए 6 मई (5वें चरण) को मतदान होगा। इस चरण में 7 राज्यों की 51 लोकसभा सीट है। इस चरण में उत्तर प्रदेश (कुल सीट 14), बिहार (कुल सीट 05), राजस्थान (कुल सीट 12), वेस्ट बंगाल (कुल सीट 08), मध्य प्रदेश (07), झारखंड ( कुल सीट 04), जम्मू-कश्मीर (कुल सीट 02) पर वोट डाले जाएंगे। चुनाव सुधार के लिए काम करने वाली संस्था एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने इस चरण के उम्मीदवारों के हलफनामों के आधार पर उनकी संपत्ति का ब्यौरा दिया है। एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी और लखनऊ से एसपी उम्मीदवार पूनम सिन्हा 193 करोड़ के साथ इस चरण की सबसे अमीर उम्मीदवार हैं।

668 में से 184 प्रत्याशी ऐसे हैं, जिनकी कुल संपत्ति एक करोड़ रुपये या उससे अधिक

एडीआर के अनुसार, लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 668 में से 184 प्रत्याशी ऐसे हैं, जिनकी कुल संपत्ति एक करोड़ रुपये या उससे अधिक है। इनमें से ज्यादातर भाजपा के हैं। इस चरण में 668 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं। एडीआर ने 674 उम्मीदवारों की संपत्ति का ब्यौरा उनके चुनावी हलफनामों के आधार पर दिया है। चुनाव मैदान में तीन उम्मीदवार ऐसे भी हैं, जिन्होंने अपनी संपत्ति शून्य बताई है।

सबसे आगे भाजपा, दूसरे नंबर पर कांग्रेस

करोड़पति उम्मीदवारों को टिकट देने के मामले में बीजेपी सबसे आगे है और उसके 48 में से 37 उम्मीदवार करोड़पति हैं। कांग्रेस इस मामले में दूसरे नंबर पर है और उसके 45 में से 32 उम्मीदवार करोड़पति हैं। एसपी के 09 में से 08 उम्मीदवार करोड़पति हैं। 252 निर्दलीय उम्मीदवारों में से 31 ने एक करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति की घोषणा की है। पूनम सिन्हा ने 193 करोड़ रुपये घोषित की है और वह इस चरण की सबसे अमीर उम्मीदवार हैं। उनके बाद सीतापुर से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के उम्मीदवार विजय कुमार मिश्रा 177 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर हैं। सूची में तीसरे स्थान पर 77 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ बीजेपी के हजारीबाग से उम्मीदवार जयंत सिन्हा हैं।



जयंत सिन्हा इनकम टैक्स रिटर्न भरने वाले सबसे धनी प्रत्याशी

पिछले वित्तीय वर्ष में जयंत सिन्हा इनकम टैक्स रिटर्न भरने वाले सबसे धनी प्रत्याशी थे। उन्होंने अपनी सैलरी 35 करोड़ बताई थी। उन्होंने दूसरी संपत्तियों में चल-अचल संपत्ति का भी जिक्र किया था। बांदा से समाजवादी पार्टी के श्याम चरण गुप्ता ने सैलरी में 4 करोड़ रुपए और अन्य संपत्तियों का जिक्र किया था, वहीं ज्योति मिर्धा इस लीस्ट में तीसरे नंबर पर थीं, जिनके पास 3 करोड़ की संपत्ति थी।



सभी प्रत्याशियों की औसत आय लगभग 2.57 करोड़

लोकसभा चुनाव 2019 में उतरने वाले सभी प्रत्याशियों की औसत आय लगभग 2.57 करोड़ है। सभी बड़ी राजनीतिक पार्टियों में से 48 बीजेपी प्रत्याशियों के पास औसत आय 6.9 करोड़, कांग्रेस के प्रत्याशियों की 8.74 करोड़, 33 बसपा प्रत्याशियों के पास 3.32 करोड़ की संपत्ति, वहीं 9 सपा प्रत्याशियों की औसत आयु 31.57 करोड़ की है।

 

 

Web Title: lok sabha election 2019 Poonam Sinha, wife of Congress leader Shatrughan Sinha and the Samajwadi Party candidate from Lucknow, is the richest candidate with declared assets of over Rs 193 crore.