पीएम मोदी ने फिर ममता बनर्जी को घेरा, कहा- 'आज मेरी दमदम में रैली, देखते हैं दीदी होने देती हैं या नहीं'

By पल्लवी कुमारी | Published: May 16, 2019 01:05 PM2019-05-16T13:05:39+5:302019-05-16T13:05:39+5:30

पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार के दौरान बढ़ती हिंसा को देखते हुए चुनाव आयोग बड़ा फैसला लिया था। चुनाव आयोग ने फैसला लिया है कि पश्चिम बंगाल में एक दिन पहले ही चुनाव प्रचार खत्म हो जाएगा। चुनाव आयोग ने कहा कि गुरुवार 16 मई की रात 10 बजे के बाद पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार नहीं होगा।

lok sabha election 2019 : PM Modi challenge Mamata Banerjee on today dumdum rally in West Bengal | पीएम मोदी ने फिर ममता बनर्जी को घेरा, कहा- 'आज मेरी दमदम में रैली, देखते हैं दीदी होने देती हैं या नहीं'

नरेन्द्र मोदी (फाइल फोटो)

Highlightsपीएम मोदी ने यह भी कहा, 'कोलकाता में मेरे भाई अमित शाह के रोड शो के दौरान टीएमसी के गुंडों ने ईश्वर चंद्र विद्यासागर की मूर्ति को तोड़ दिया। ऐसा करने वालों को कठोर सजा दी जानी चाहिए। 19 मई को पश्चिम बंगाल की 9 लोकसभा सीटों पर चुनाव होने हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकसभा चुनाव-2019 के सांतवें चरण के मतदान के लिए उत्तर प्रदेश के चंदौली में आज (16 मई) को जनसभा की। जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चुनौती देते हुए कहा, आज दमदम में मेरी रैली है, देखते हैं दीदी ये रैली होने देती हैं या नहीं?। बंगाल में चुनावी हिंसा के बाद चुनाव आयोग ने  पहली बार आर्टिकल 324 के तहत प्रचार करने पर एक दिन पहले ही रोक लगा दी है। पश्चिम बंगाल में 17 मई को चुनाव प्रचार खत्म होने वाल था लेकिन अब 16 मई की रात 10 बजे के बाद चुनाव प्रचार नहीं होगा।

पीएम मोदी ने चंदौली में कहा, 'कुछ महीने पहले पश्चिमी मेदिनीपुर में मेरी रैली में टीएमसी द्वारा अराजकता फैलाई गई थी। इसके बाद ठाकुरनगर में तो ये हालत कर दी गई थी कि मुझे अपना संबोधन बीच में छोड़कर मंच से हटना पड़ा था। आज दमदम में मेरी रैली है, देखते हैं दीदी ये रैली होने देती हैं या नहीं।'

 

पीएम मोदी ने यह भी कहा, 'कोलकाता में मेरे भाई अमित शाह के रोड शो के दौरान टीएमसी के गुंडों ने ईश्वर चंद्र विद्यासागर की मूर्ति को तोड़ दिया। ऐसा करने वालों को कठोर सजा दी जानी चाहिए। विद्यासागर जी के विजन के लिए समर्पित हमारी सरकार, उसी जगह पर पंचधातु की एक भव्य मूर्ति की स्थापना करेगी।' बता दें कि अमित शाह के रोड शो में झड़प के दौरान  ईश्वर चंद्र विद्यासागर की मूर्ति को तोड़ दिया गया था। चुनाव आयोग ने ईश्वर चंद्र विद्यासागर की प्रतिमा को तोड़ने पर भी खेद जताया है। चुनाव आयोग ने उम्मीद जताई है कि राज्य सरकार द्वारा विद्यासागर की प्रतिमा को तोड़ने वाले आरोपी को जल्द पकड़ा जाएगा।

पीएम मोदी ने कहा, 'चंदौली सहित पूर्वांचल का ये क्षेत्र धान के लिए मशहूर है।यहां के शुगर फ्री चावल की बड़ी चर्चा रही है। अब बनारस में इंटरनेशलन राइस रिसर्च भी बन गया है। आपके शुगर फ्री चावल की पहचान और बनारस का रिसर्च सेंटर, यहां के किसानों की बहुत बड़ी ताकत बढ़ाने वाला है।'

पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, 'कुछ लोग झूठ और अफवाह फैलाकर हमारे किसानों को गुमराह करना चाहते हैं। मैं आज यहां से पूरे देश के किसानों को बता देना चाहता हूं। कि जो पैसे आपके खातों में भेजे जा रहे हैं वो आपके अपने हैं, आपकी सहायता के लिए हैं। उन पैसों को आपसे कभी भी वापस नहीं लिया जायेगा।'

पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार के दौरान बढ़ती हिंसा को देखते हुए चुनाव आयोग बड़ा फैसला लिया था। चुनाव आयोग ने फैसला लिया है कि पश्चिम बंगाल में एक दिन पहले ही चुनाव प्रचार खत्म हो जाएगा। चुनाव आयोग ने कहा कि गुरुवार 16 मई की रात 10 बजे के बाद पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार नहीं होगा। यानी पश्चिम बंगाल में  17 मई की शाम को चुनाव प्रचार खत्म होने वाल था लेकिन अब 16 मई की रात 10 बजे के बाद चुनाव प्रचार नहीं होगा। राज्य में हो रही हिंसा के मद्देनजर चुनाव आयोग ने आर्टिकल 324 का इस्तेमाल करते हुए ये फैसला सुनाया है

Web Title: lok sabha election 2019 : PM Modi challenge Mamata Banerjee on today dumdum rally in West Bengal



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on West Bengal Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/west-bengal.