लाइव न्यूज़ :

लोकसभा चुनाव: क्यों रामपुर में जया प्रदा बन गई हैं आजम खान के लिए चुनौती?

By विकास कुमार | Updated: April 10, 2019 17:01 IST

रामपुर में भी आजम खान के विरोधियों की एक लम्बी तादाद है. नूरानी मस्जिद को तोड़ने का आरोप आजम खान पर लगा है जिसके कारण रामपुर क्षेत्र के मुस्लिम वोटरों के बीच एक बंटवारे की लकीर खींच चुकी है. आजम खान के समर्थकों की भी अच्छी खासी तादाद है लेकिन मीडिया रिपोर्ट में कई मुस्लिम वोटर जया प्रदा का नाम भी लेते दिख रहे हैं.

Open in App
ठळक मुद्देसवर्ण हिन्दू को उम्मीदवार बना कर कांग्रेस बीजेपी के वोटों का बंटवारा चाहती है.रामपुर लोकसभा सीट पर मुस्लिम बहुसंख्यक हैं और उनकी आबादी 51 प्रतिशत है.जया प्रदा की राजनीतिक जमीन को मजबूत करने के पीछे शुरूआती दौर में आजम खान का ही हांथ था.

उत्तर प्रदेश संसदीय चुनाव का पॉलिटिकल सेंटर माना जाता है. लोकसभा चुनाव में इस बार वाराणसी और आजमगढ़ के अलावा रामपुर संसदीय क्षेत्र भी राजनीतिक चर्चा के केंद्र में है. कभी समाजवादी पार्टी से सांसद रहीं जया प्रदाइस बार बीजेपी से चुनावी मैदान में हैं और अपने प्रतिद्वंदी आजम खान को मजबूत चुनौती पेश करती हुई नजर आ रही हैं. 

मंदिर, मजार और गुरुद्वारे में माथा टेकना हो या पब्लिक रैली के दौरान जनता से भावनात्मक अपील करना हो, जया प्रदा का चुनाव प्रचार एक मझे हुए नेता के अंदाज में आगे बढ़ रहा है. रामपुर से 2004 से 2014 तक सांसद रह चुकी जया प्रदाक्षेत्र के राजनीतिक समीकरणों से भली-भांति परिचित हैं. 

जया प्रदा अपनी रैलियों के दौरान आजम खान पर तहजीब में रहते हुए निशाना साध रही हैं तो वहीं समाजवादी पार्टी के नेताओं द्वारा बार-बार नाचने वाली बोले जाने से लोगों में जया प्रदाके प्रति सहानुभूति बढ़ती जा रही है. जया प्रदा ने हाल ही में एक रैली में कहा कि आजम खान उन पर तेज़ाब से हमला करवाना चाहते थे और इतना कहते ही फफक-फफक कर रोने लगीं. इसके बाद रैली में आजम खान मुर्दाबाद के नारे तैरने लगें. 

जया पर्दा को मिल रहा समर्थन 

जया प्रदा की राजनीतिक जमीन को मजबूत करने के पीछे शुरूआती दौर में आजम खान का ही हांथ था. लेकिन 2009 लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने आजम खान पर अपनी फर्जी तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैलाने का आरोप लगा कर सबको चौंका दिया था. इसी साल हुए लोकसभा का चुनाव उन्होंने बिना आजम खान के समर्थन के जीत लिया था जिसने उनके एक मजबूत नेता के रूप में उभरने पर मुहर लगाया. इस दौरान उन्हें अपने राजनीतिक गॉडफादर अमर सिंह का भरपूर समर्थन मिला. 

रामपुर लोकसभा सीट पर मुस्लिम बहुसंख्यक हैं और उनकी आबादी 51 प्रतिशत है. हिन्दुओं की तादाद 46 फीसदी है. 2014 में इस सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार डॉ नेपाल सिंह ने एसपी के प्रत्याशी नसीर अहमद खान को 23 हजार वोटों से हराया था. मुस्लिम वोटों की तादाद ज्यादा होने से आजम खान की उम्मीदवारी को ज्यादा मजबूत माना जा रहा है. किसी भी मुस्लिम बहुल सीट पर एक मजबूत मुस्लिम चेहरा के मुस्लिम विरोधियों की संख्या भी कम नहीं होती.

आजम खान के विरोधी 

रामपुर में भी आजम खान के विरोधियों की एक लम्बी तादाद है. नूरानी मस्जिद को तोड़ने का आरोप आजम खान पर लगा है जिसके कारण रामपुर क्षेत्र के मुस्लिम वोटरों के बीच एक बंटवारे की लकीर खींच चुकी है. आजम खान के समर्थकों की भी अच्छी खासी तादाद है लेकिन मीडिया रिपोर्ट में कई मुस्लिम वोटर जया प्रदा का नाम भी लेते दिख रहे हैं. कांग्रेस ने इस सीट से संजय कपूर को उम्मीदवार बनाया है. 

कांग्रेस का डमी कैंडिडेट 

ऐसा माना जा रहा है कि सवर्ण हिन्दू को उम्मीदवार बना कर कांग्रेस बीजेपी के वोटों का बंटवारा चाहती है. लेकिन मुस्लिम वोटरों में आजम खान और कांग्रेस के उम्मीदवार के बीच भी भ्रम की स्थिति बनी हुई है. रामपुर का नवाब परिवार हमेशा से आजम खान की मुखालफ़त करता रहा है. कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने के कारण यह परिवार जया प्रदा के पक्ष में मुस्लिमों को लामबंद करने की कोशिश कर रहा है.

रामपुर में ध्रुवीकरण की राजनीति भी चरम पर है. योगी आदित्यनाथ की सरकार ने उर्दू गेट को तोड़ कर अपने मंसूबे पहले ही जाहिर कर दिए थे. आजम खान अपनी रैलियों में पीएम मोदी को मुसलमानों का हत्यारा बता रहे हैं. कूल मिला कर अपने वोटबैंक को साधने की पूरी कोशिश की जा रही है. लेकिन मौजूदा वक्त की राजनीति में वोटबैंक की प्रासंगिकता अपने आप में एक विवादित नैरेटिव है.  

टॅग्स :लोकसभा चुनावआज़म खानजयाप्रदारामपुरयोगी आदित्यनाथउत्तरा प्रदेश लोकसभा चुनाव 2019Uttar Pradesh Lok Sabha Election 2019
Open in App

संबंधित खबरें

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतJungle Trail in Noida: नोएडा में आज से खुला जंगल ट्रेल पार्क, 120 रुपये टिकट, देखें वीडियो

भारतRJD के लिए जैसे गाने बने, वैसे गाने मत बना देना?, आखिर क्यों सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कलाकार साथियों से अपील की, वीडियो

भारतयूपी में अब जन्म तिथि के प्रमाण के रूप में मान्य नहीं होगा आधार कार्ड, शासन ने सभी विभागों को दिया निर्देश, सपा ने जताई आपत्ति

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई