लाइव न्यूज़ :

Exit Poll 2019: 12 एग्जिट पोल में से 10 पर एनडीए को पूर्ण बहुमत, नरेंद्र मोदी बनेंगे दूसरी बार प्रधानमंत्री

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 19, 2019 20:58 IST

Exit Poll 2019 Latest Updates: 12 बड़ी एजेंसियो में से केवल दो के अनुसार बीजेपी-नीत एनडीए को 272 से कम सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। इनमें से एबीपी न्यूज-एसी नील्सन के अनुसार एनडीए को 287 सीटों पर जीत मिल सकती है।

Open in App
ठळक मुद्देलोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे 23 मई को आएंगे। लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के लिए मतदान 19 मई को शाम छह बजे समाप्त हुए।बहुमत के लिए किसी भी दल या गठबंधन को कुल 272 सीटें हासिल करनी होंगी।

लोकसभा चुनाव 2019 से जुड़े 12 चैनलों-एजेंसियों के एग्जिट पोल में 10 के अनुसार बीजेपी-नीत एनडीए को अकेले दम पर पूर्ण बहुमत मिल सकता है। वहीं, एबीपी न्यूज़ और एसी नील्सन के अनुसार एनडीए बहुमत के 272 के आंकड़े से थोड़ी दूर रह सकती है और इसे 267 सीटों पर जीत मिल सकती है। इंडिया टुडे- एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार यूपी की 80 सीटों में से बीजेपी-नीत एनडीए को 68 सीटों पर जीत मिल सकती है। (सभी एजेंसियों के सर्वे के आंकड़े ख़बर के आखिर में देखे जा सकते हैं)

एबीपी न्यूज़- एसी नील्सन के अनुसार कांग्रेस नीत यूपीए को 127 सीटें पर जीत मिल सकती हैं। वहीं, अन्य दलों को एबीपी न्यूज़- एसी नील्सन के अनुसार कुल 148 सीटों पर जीत मिल सकती है।

पश्चिम बंगाल की कुल 42 सीटों में बीजेपी के खाते में 16 सीटें जा सकती हैं। वहीं ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस को 24 सीटों पर जीत मिल सकती है और कांग्रेस को दी सीटों पर विजय मिल सकती है। बीजेपी को पिछले आम चुनाव में बंगाल में कुल दी सीटों पर जीत मिली थी। वहीं तृणमूल को पिछले लोकसभा चुनाव में 34 सीटों पर जीत मिली थी। 

रिपब्लिक टीवी-सी वोटर के एग्ज़िट पोल के अनुसार उत्तर प्रदेश की कुल 80 सीटों में से सपा-बसपा-रालोद महागठबंधन को 40 सीटों पर जीत मिल सकती है। वहीं बीजेपी को यूपी में 38 सीटों पर जीत मिल सकती है। कांग्रेस के खाते में केवल दो सीटें आने का अनुमान जताया गया है। एबीपी न्यूज़- सी वोटर के अनुसार उत्तर प्रदेश की कुल 80 सीटों में से बीजेपी को 22, कांग्रेस को दो और सपा-बसपा-रालोद महागठबंधन को 56 सीटें मिल सकती हैं।

इंडिया टुडे- एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार मध्य प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गोवा में भाजपा क्लीन स्वीप कर रही है। एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार पंजाब की 13 में से 3 से 5 सीटें एनडीए के पास तो कांग्रेस को 8 से 9 सीटें मिलती दिख रही हैं। यहां आम आदमी पार्टी को सिर्फ एक सीट मिल सकती है।

न्यूज़ 24 और टुडे चाणक्य के अनुसार तमिलनाडु की कुल 38 सीटों में से बीजेपी और एआईएडीएमके गठबंधन को छह, कांग्रेस और डीएमके गठबंधन को 31 और अन्य दलों को एक सीट मिल सकती है। तमिलनाडु में कुल 39 लोकसभा सीटें हैं लेकिन अभी तक 38 सीटों के लिए ही मतदान हुआ है। 

न्यूज़ 24 और टुडे चाणक्य के अनुसार तमिलनाडु की कुल 38 सीटों में से बीजेपी और एआईएडीएमके गठबंधन को छह, कांग्रेस और डीएमके गठबंधन को 31 और अन्य दलों को एक सीट मिल सकती है। तमिलनाडु में कुल 39 लोकसभा सीटें हैं लेकिन अभी तक 38 सीटों के लिए ही मतदान हुआ है। न्यूज़ 24 और टुडे चाणक्या के अनुसार हिमाचल प्रदेश की कुल चार लोकसभा सीटों में से बीजेपी सभी चार सीटों पर कब्जा कर सकती है। न्यूज़ 24 और टुडे चाणक्या के अनुसार राज्य में कांग्रेस का खाता न खुलने की आशंका है। न्यूज़ 24 और टुडे चाणक्या के अनुसार असम की कुल 14 लोकसभा सीटों में से 10 पर बीजेपी कब्जा जमा सकती है, वहीं कांग्रेस को तीन सीटों पर जीत मिल सकती है, अन्य दलों को एक सीट से संतोष करना पड़ सकता है।

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए किए गए एग्ज़िट पोल में टाइम्स नाउ-वीएमआर, रिपब्लिक टीवी-सी वोटर, रिपब्लिक भारत- जन की बात और न्यूज़ नेशन के अनुसार बीजेपी नीत एनडीए को बहुमत का जादुई आंकड़ा मिल सकता है। 11 अप्रैल से 19 मई के बीच सात चरणों में कुल 542 सीटों के लिए मतदान हो चुका है। बहुमत के लिए किसी भी दल या गठबंधन को 272 सीटों पर जीत हासिल करनी होगी। 

इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के अनुसार आंध्र प्रदेश की कुल 25 सीटों में से जगन मोहन रेड्डी की वाईएसआर कांग्रेस को 18-20 सीटें मिल सकती हैं, वहीं चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी को 4-6 सीटें पर जीत मिल सकती है और जेएलपी को एक सीट पर जीत मिल सकती है। इंडिया टुडे-एक्सिस के अनुसार तेलंगाना की कुल 17 सीटों में से बीजेपी को एक से तीन, कांग्रेस को एक से तीन, के चंद्रशेखर राव की टीआरएस को 10 से 12 और असुदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम को एक सीट पर जीत मिल सकती है। 

न्यूज़ 24 और टुडे चाणक्य के एग़्जिल पोल के अनुसार लोकसभा चुनाव 2019 में गुजरात, हरियाणा, मध्यप्रदेश, राजस्थान, गोवा इत्यादि राज्यों में बीजेपी विपक्षियों का सूपड़ा साफ कर सकती है। वहीं एबीपी न्यूज़- सी वोटर के अनुसार उत्तरप्रदेश में बीजेपी को तगड़ा झटका लग सकता है। एबीपी न्यूज़- सी वोटर के अनुसार यूपी में बीजेपी 22 सीटों तक सिमट सकती है। 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने यूपी की 71 सीटों पर जीत हासिल की थी।

न्यूज़ 24 और टुडे के अनुसार कर्नाटक की कुल 28 लोकसभा सीटों में बीजेपी को 23 सीटें मिल सकती हैं, वहीं काग्रेस और जेडीएस गठबंधन को पाँच सीटों से संतोष करना पड़ सकता है। 

महाराष्ट्र में बीजेपी का पलड़ा भारी

इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के अनुसार महाराष्ट्र में बीजेपी नीत एनडीए को 38 से 42 सीटें, कांग्रेस नीत यूपीए को 6 से 10 सीटें मिलती दिख रही हैं। न्यूज़ 24 और टुडे चाणक्या के अनुसार केरल की कुल 20 लोकसभा सीटों में बीजेपी को शून्य, कांग्रेस को 16 और सीपीएम गठबंधन को चार सीटों पर जीत मिल सकती हैं। साल 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को केरल में केवल पाँच सीटों पर जीत मिली थी।

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए रविवार को शाम छह बजे सातवें और अंतिम चरण का मतदान समाप्त हो चुका है। चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार विभिन्न न्यूज़ चैनलों और सर्वे एजेंसियों ने शाम साढ़े बजे से अपने-अपने एग़्जिट पोल के नतीजे दिखाने शुरू कर दिए हैं। सात चरणों में देश की कुल 543 लोकसभा सीटों में से 542 सीटों के लिए मतदान हुए हैं।  

न्यूज़ 24 और टुडे चाणक्य के अनुसार गुजरात की 26 लोकसभा सीटों में सभी 26 सीटें बीजेपी के खाते में जा सकती हैं। न्यूज़ 24 और टुडे चाणक्या के अनुसार हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर बीजेपी का कब्जा हो सकता है। न्यूज़ 24 और टुडे चाणक्या के अनुसार राजस्थान की कुल 25 लोकसभा सीटों में से बीजेपी के खाते में सभी 25 सीटें जा सकती हैं। न्यूज़ 24 और टुडे चाणक्या के अनुसार बीजेपी पिछले आम चुनाव की तरह दोबारा दिल्ली की सभी सात सीटों पर कब्जा जमा सकती है।

इंडिया टुडे-एक्सिस के अनुसार मध्‍य प्रदेश में कांग्रेस को तगड़ा झटका लग सकता है। इंडिया टुडे-एक्सिस के अनुसार मध्यप्रदेश की कुल 29 सीटों में कांग्रेस को एक से तीन सीटें मिल सकती हैं। इंडिया टुडे-एक्सिस रे मध्‍य प्रदेश में बीजेपी को 26 से 28 सीटें मिलने का अनुमान है।

इंडिया टुडे-एक्सिस के अनुसार गुजरात की कुल 26 सीटों में से बीजेपी को 25 या 26 सीटें मिल सकती हैं। इंडिया टुडे-एक्सिस के अनुसार गोवा की कुल लोकसभा सीटों में से दोनों पर बीजेपी का कब्जा हो सकता है।

Lok Sabha Election Exit Polls 2019 के नतीजे-

 चैनल-एजेंसीबीजेपी+ (NDA)कांग्रेस+  (UPA)अन्य
1टाइम्स नाउ- VMR30614294
2एबीपी न्यूज़ - एसी नील्सन277130135
3रिपब्लिक टीवी-C voter 287128127
4रिपब्लिक भारत - जन की बात305124113
5न्यूज नेशन282-292118-126130-138
6इंडिया न्यूज़298118126
7News 18- IPSOS33682124
8सुदर्शन न्यूज़313121108
9इंडिया टीवी - CNX300120122
10न्यूज 24-टुडे चाणक्य3509597
11इंडिया टुडे- एक्सिस माई इंडिया339-36577-10879-111
12The Neta-News X242164136

लोकसभा सभा चुनाव 2019 के लिए मतदान हुए सम्पन्न

लोकसभा चुनाव 2019 संपन्न हो गया है और आज मतदान के आखिरी और सातवें चरण के साथ लोकतंत्र के महापर्व का समापन हो गया। चुनाव आयोग ने इस बात का एलान किया कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 542 संसदीय क्षेत्रों में आज चुनाव पूरा हो गया है। पश्चिम बंगाल को छोड़कर देश के बाकी भागों में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। 11 अप्रैल से शुरू हुए लोकसभा चुनाव इस बार 7 चरण में हुए और सातवें चरण के साथ आज लोकसभा चुनाव पूरा हो गया है. चुनाव के पहले चरण में 91 सीटों पर, दूसरे चरण में 97 सीटों पर, तीसरे चरण में 115 सीटों पर, चौथे चरण में 71 सीटों पर, पांचवे चरण में 51 सीटों पर और छठे चरण में 59 सीटों पर वोटिंग हुई। आज आखिरी चरण में 59 सीटों पर वोटिंग हुई है। इस तरह कुल मिलाकर 542 सीटों लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ है।

टॅग्स :लोकसभा चुनावएग्जिट पोल्सउत्तरा प्रदेश लोकसभा चुनाव 2019बिहार लोकसभा चुनाव 2019दिल्ली लोकसभा चुनाव 2019मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव 2019राजस्थान लोकसभा चुनाव 2019
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार चुनाव परिणामः चुनावी रेवड़ी से उड़ रहा लोकतंत्र का मजाक

भारतBihar Exit Poll Result 2025: राजग को 160 और महागठबंधन को 77 सीट?, ‘टुडेज चाणक्य’ एग्जिट पोल, 8 एजेंसियों के सर्वे में NDA सरकार?

भारतBihar Exit Poll Result 2025: बिहार में सबसे बड़ी पार्टी कौन?, ‘एक्सिस माय इंडिया’ पोल में खुलासा, देखिए भाजपा, जदयू, राजद और कांग्रेस का प्रदर्शन

भारतBihar Exit Poll Result 2025: एनडीए को 121-141 और महागठबंधन को 98-118 सीट?, एक्सिस माई इंडिया पोल

भारतBihar Exit Poll Result 2025: एनडीए के साथ एससी, ईबीसी, ओबीसी और सवर्ण मतदाता?, महागठबंधन के साथ मुस्लिम-यादव वोटर, एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई