दिल्लीः सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी के पास दो मतदाता पहचान पत्र, यूपी व दिल्ली चुनाव आयोग को समन

By सतीश कुमार सिंह | Published: May 1, 2019 04:42 PM2019-05-01T16:42:44+5:302019-05-01T16:42:44+5:30

lok sabha election 2019 Delhi: Complaint filed against Arvind Kejriwal's wife Sunita Kejriwal. | दिल्लीः सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी के पास दो मतदाता पहचान पत्र, यूपी व दिल्ली चुनाव आयोग को समन

सुनीता केजरीवाल मामले की सुनवाई अदालत अब इस मामले की सुनवाई तीन जून को करेगी।

Highlightsएक पहचान पत्र उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद संसदीय क्षेत्र का है, जबकि दूसरा चांदनी चौक इलाके का है।खुराना ने अपनी याचिका में आरोप लगाया, ‘‘ आम आदमी पार्टी को गलत तरीके से लाभ पहुंचाने के लिए सुनीता ने चुनावी प्रक्रिया और मानकों की पूरी तरह से अवहेलना की।

दिल्ली की एक अदालत ने कथित तौर पर दो मतदाता पहचान पत्र (वोटर आईडी कार्ड) रखने के मामले में अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल के खिलाफ एक शिकायत को लेकर उत्तर प्रदेश और दिल्ली के राज्य चुनाव आयोगों को बुधवार को समन जारी किया।

मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट शैफाली बरनाला टंडन ने दिल्ली में भाजपा के प्रवक्ता हरीश खुराना द्वारा दायर कराई गई एक शिकायत पर संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश और दिल्ली के राज्य चुनाव आयोगों के अधिकृत अधिकारियों को समन जारी करते हुए सुनीता केजरीवाल से जुड़े सभी संबद्ध वैध रिकॉर्ड पेश करने को कहा है।



 

अदालत अब इस मामले की सुनवाई तीन जून को करेगी। खुराना ने दिल्ली की तीस हजारी अदालत में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल के खिलाफ एक आधिकारिक मामला दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि उनके पास दो पहचान पत्र हैं। एक पहचान पत्र उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद संसदीय क्षेत्र का है, जबकि दूसरा चांदनी चौक इलाके का है।

खुराना ने अपनी याचिका में आरोप लगाया, ‘‘ आम आदमी पार्टी को गलत तरीके से लाभ पहुंचाने के लिए सुनीता ने चुनावी प्रक्रिया और मानकों की पूरी तरह से अवहेलना की। आरोपी ने जान-बूझकर दो अलग-अलग जगहों पर मतदाता सूची में अपना नाम बरकरार रखा।’’ केजरीवाल आप के राष्ट्रीय संयोजक हैं। 

Web Title: lok sabha election 2019 Delhi: Complaint filed against Arvind Kejriwal's wife Sunita Kejriwal.



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Delhi Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/delhi.