लाइव न्यूज़ :

चुनावी किस्से: जब राजीव गांधी के कहने पर चुनाव लड़ीं मीरा कुमार, मायावती-रामविलास को हराकर पहुंचीं संसद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 16, 2019 10:37 IST

मोदी लहर में मीरा कुमार को 64 हजार वोटों से हार का सामना करना पड़ा। मीरा कुमार को इस बार आरजेडी, हम, रालोसपा सहित कई छोटे दलों का समर्थन है, जबकि बीजेपी के साथ जेडीयू और रामविलास पासवान की पार्टी एलजेपी है।

Open in App
ठळक मुद्देसासाराम से कुल 13 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं।1957 से 1984 तक लगातार जगजीवन राम ने सासाराम सीट का प्रतिनिधित्व किया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संसदीय सीट के बगल में बिहार के सासाराम में भी लोकसभा चुनाव 2019 के सातवें चरण में 19 मई को मतदान होगा। इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार मीरा कुमार और वर्तमान सांसद छेदी पासवान के बीच कड़ी टक्कर है। इस सुरक्षित सीट पर छेदी पासवान ने तीन बार, जबकि मीरा कुमार ने अब तक दो बार जीत हासिल की है।

राजीव गांधी के कहने पर राजनीति में आईं मीरा कुमार

लोकसभा की पहली महिला स्पीकर रहीं और जगजीवन राम की बेटी मीरा कुमार ने 1985 में राजनीति में प्रवेश किया था। देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री जगजीवन राम ने आपातकाल के बाद हुए चुनाव में कांग्रेस को छोड़कर भारतीय लोकदल से चुनाव लड़ा था। जगजीवन राम कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे हैं, इंदिरा गांधी सरकार में वह देश के रक्षा मंत्री थे।

बाबू जगजीवन राम के कांग्रेस से अलग होने के बावजूद 1985 में तत्कालीन पीएम राजीव गांधी के आग्रह पर उन्होंने बिजनौर से लोकसभा चुनाव लड़ा।कांग्रेस के गिरधारी लाल जैसे दिग्गज के निधन के बाद खाली हुई बिजनौर लोकसभा सीट पर 1985 में उपचुनाव हुआ था। 

मीरा कुमार का लोकदल के रामविलास पासवान से था। मान्यता प्राप्त दल नहीं होने के कारण बसपा प्रत्याशी होते हुए भी मायावती सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार निर्दलीय मैदान में थी। इस रोमाचंक चुनाव में मीरा कुमार ने रामविलास पासवान को 5 हजार वोटों से पटखनी दी थी। मायावती 61 हजार वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहीं थी।

सासाराम में पिता की विरासत को आगे बढ़ाने में रहीं नाकाम

1957 से 1984 तक लगातार जगजीवन राम ने सासाराम सीट का प्रतिनिधित्व किया था। उनके निधन के बाद हुए 1989 में पहली बार मीरा कुमार ने चुनाव लड़ा, लेकिन उन्हें जनता दल के छेदी पासवान के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद 1991 लोकसभा चुनाव में भी छेदी पासवान ने मीरा कुमार को हराया। मीरा कुमार पहली बार जीत 2004 में मिली, जब उन्होंने पूर्व आइएएस ऑफिसर और बीजेपी सांसद मुनीलाल को हराया। मुनीलाल तीन बार बीजेपी सांसद रहे हैं, 1996 में इस सीट पर कमल खिलाने का श्रेय उन्हें ही है।

विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली तीन सीटें

सासाराम सुरक्षित संसदीय क्षेत्र के छह विधानसभा क्षेत्रों में तीन क्षेत्र कैमूर जिले के और तीन रोहतास जिले के हैं। इस संसदीय क्षेत्र में मोहनिया (सु), भभुआ, चैनपुर, चेनारी (सु), सासाराम और करगहर विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। बिहार विधानसभा चुनाव 2015 में 3 सीट बीजेपी के खाते में गई। वहीं रालोसपा, आरजेडी और जेडीयू एक-एक सीट पर जीतने में कामयाब रहे थे।

13 उम्मीदवार मैदान में

सासाराम से कुल 13 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें बीजेपी, कांग्रेस, बीएसपी, और छह निर्दलीय समेत 13 उम्मीदवार शामिल हैं। इस लोकसभा क्षेत्र में करीब 17.72 लाख मतदाता हैं। इनमें 9.28 लाख पुरुष और 8.44 लाख महिला शामिल हैं। 

74 वर्षीय मीरा की अग्निपरीक्षा

मोदी लहर में मीरा कुमार को 64 हजार वोटों से हार का सामना करना पड़ा। मीरा कुमार को इस बार आरजेडी, हम, रालोसपा सहित कई छोटे दलों का समर्थन है, जबकि बीजेपी के साथ जेडीयू और रामविलास पासवान की पार्टी एलजेपी है। रालोसपा पिछले चुनाव में एनडीए के साथ थी, लेकिन इस बार वह महागठबंधन के साथ है। मीरा कुमार रविदास जाति से आती हैं, जबकि छेदी पासवान समुदाय से।  

टॅग्स :लोकसभा चुनावसासारामबिहारकांग्रेसभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतBihar: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दल राजद को लिया निशाने पर, कहा- बालू माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाया जाएगा

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...