जम्मू-कश्मीर राज्य पुनर्गठन विधेयक लोकसभा में पारित, पक्ष में 370 और विपक्ष में 70 वोट पड़े

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 6, 2019 07:05 PM2019-08-06T19:05:12+5:302019-08-06T19:19:24+5:30

राज्यसभा ने सोमवार को अनुच्छेद 370 की अधिकतर धाराओं को खत्म कर जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख को दो केन्द्र शासित क्षेत्र बनाने संबंधी सरकार के दो संकल्पों को मंजूरी दे दी है। पांच अगस्त को राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक को पास कर दिया गया है। बिल के पक्ष में 125 वोट और 61 विपक्ष में वोट पड़े हैं। 

Lok Sabha article 370 revoked jammu kashmir pass | जम्मू-कश्मीर राज्य पुनर्गठन विधेयक लोकसभा में पारित, पक्ष में 370 और विपक्ष में 70 वोट पड़े

जम्मू-कश्मीर राज्य पुनर्गठन विधेयक लोकसभा में पारित, पक्ष में 370 और विपक्ष में 70 वोट पड़े

Highlightsराज्यसभा में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक को पास कर दिया गया है। बिल के पक्ष में 125 वोट और 61 विपक्ष में वोट पड़े हैं। कुल 424 सदस्यों ने वोटिंग में हिस्सा लिया है।

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को रद्द करने का प्रस्ताव लोकसभा में पारित हो गया है। पक्ष में 351 वोट पड़े जबकि विरोध में 72 वोट पड़े। वहीं, लोकसभा में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक को भी पास कर दिया गया है। इसके पक्ष में 366 वोट पड़े जबकि विपक्ष में 66 वोट पड़े हैं। पांच अगस्त को राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक को पास कर दिया गया है। बिल के पक्ष में 125 वोट और 61 विपक्ष में वोट पड़े हैं। 

अनुच्छेद 370 को रद्द करने का प्रस्ताव लोकसभा में पारित

लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह की ओर से लाया गया संकल्प स्वीकार कर लिया गया है। बिल के पक्ष में 351 और विपक्ष में 72 वोट पड़े हैं। एक सांसद गैर मौजूद रहा जबकि कुल 424 सदस्यों ने वोटिंग में हिस्सा लिया है।  

लोकसभा में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल पर विचार भी पारित

लोकसभा में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल पर विचार भी पारित कर दिया गया है। इस पर हुई वोटिंग में  बिल के पक्ष में 366 और विपक्ष में 66 वोट पड़े। कुल 433 सदस्यों ने वोटिंग में हिस्सा लिया। 

लोकसभा में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल-2019 पास

लोकसभा में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल-2019 पारित हो गया है। इसके पक्ष में 370 और विपक्ष में 70 वोट पड़े हैं। 

राज्यसभा ने सोमवार को अनुच्छेद 370 की अधिकतर धाराओं को खत्म कर जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख को दो केन्द्र शासित क्षेत्र बनाने संबंधी सरकार के दो संकल्पों को मंजूरी दे दी है। पांच अगस्त को राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक को पास कर दिया गया है। बिल के पक्ष में 125 वोट और 61 विपक्ष में वोट पड़े हैं। 

 कश्मीर में फिलहाल धारा 144 लागू है। कई बड़े नेताओं को नजरबंद किया गया है। हालात को देखते हुये राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी कश्मीर गये हैं।

Web Title: Lok Sabha article 370 revoked jammu kashmir pass

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे