Lockdown: दिल्ली से बिहार जाने का प्रयास कर रहे सात श्रमिकों को पुलिस ने पकड़ा, मजदूरों ने कहा- काम नहीं होने की वजह से घर जा रहे हैं

By भाषा | Updated: April 21, 2020 15:12 IST2020-04-21T14:59:17+5:302020-04-21T15:12:03+5:30

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने बताया, ‘‘पुलिस ने उन्हें जब रोका तो श्रमिकों ने बताया कि वे बिहार के मधुबनी के रहने वाले हैं और लॉकडाउन के कारण यहां उनके पास कोई काम नहीं था।’’

Lockdown: Police caught seven workers trying to go from Delhi to Bihar | Lockdown: दिल्ली से बिहार जाने का प्रयास कर रहे सात श्रमिकों को पुलिस ने पकड़ा, मजदूरों ने कहा- काम नहीं होने की वजह से घर जा रहे हैं

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlightsमजदूर के पास लॉकडाउन के कारण उनके पास कोई काम नहीं है और वे घर जाना चाहते हैं।देश में गत 24 मार्च से लॉकडाउन लगा हुआ है। 

नयी दिल्लीकोरोना वायरस के मद्देनजर लगाये गये लॉकडाउन के बीच साइकिलों से बिहार स्थित अपने गांव लौटने के लिए दिल्ली की झील खुर्द सीमा को पार करने का प्रयास कर रहे सात श्रमिकों पुलिस ने सोमवार की रात पकड़ लिया। पुलिस न बताया कि ये श्रमिक दक्षिणी दिल्ली के फतेहपुर बेरी के सुल्तानपुर गांव स्थित एक कॉलोनी में किराये के मकान में रह रहे थे।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने बताया, ‘‘पुलिस ने उन्हें जब रोका तो श्रमिकों ने बताया कि वे बिहार के मधुबनी के रहने वाले हैं और लॉकडाउन के कारण यहां उनके पास कोई काम नहीं था।’’ जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें किसी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो उन्होंने कहा कि उन्हें भोजन मिल रहा है।

उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के कारण उनके पास कोई काम नहीं है और वे घर जाना चाहते हैं। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए गत मंगलवार को लॉकडाउन की अवधि तीन मई तक बढ़ा दी थी। देश में गत 24 मार्च से लॉकडाउन लगा हुआ है।  

Web Title: Lockdown: Police caught seven workers trying to go from Delhi to Bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे