स्थानीय संगठन ने एनसीबी अधिकारी वानखेड़े का समर्थन किया
By भाषा | Updated: November 3, 2021 20:50 IST2021-11-03T20:50:23+5:302021-11-03T20:50:23+5:30

स्थानीय संगठन ने एनसीबी अधिकारी वानखेड़े का समर्थन किया
मुंबई, तीन नवंबर एक स्थानीय संगठन बुधवार को स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े के समर्थन में आगे आया जो महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के लगातार हमलों का सामना कर रहे हैं।
मादक पदार्थों के खिलाफ वानखेड़े की लड़ाई की प्रशंसा करते हुए श्री शिव प्रतिष्ठान युवा हिंदुस्तान के सदस्य सुबह एनसीबी कार्यालय के बाहर उनके समर्थन में एकत्र हुए। उनके हाथों में तख्तियां और बैनर थे जिन पर बानखेड़े के समर्थन में नारे लिखे थे। संगठन के सदस्यों ने आईआरएस अधिकारी पर पुष्पवर्षा की जब वह दक्षिण मुंबई स्थित कार्यालय में प्रवेश कर रहे थे।
संगठन के एक पदाधिकारी ने कहा, "नवाब मलिक ने अधिकारी के खिलाफ आरोप लगाए हैं। इससे उनके मनोबल पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। इस स्थिति से बचने के लिए हमारा संगठन मजबूती से अधिकारी के समर्थन में खड़ा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।