पश्चिम बंगाल में झड़प में भाजपा के स्थानीय नेता की ‘‘पीट पीट कर हत्या’’, एक गिरफ्तार

By भाषा | Published: November 18, 2020 05:04 PM2020-11-18T17:04:07+5:302020-11-18T17:04:07+5:30

Local leader of BJP "beaten to death" in a clash in West Bengal, one arrested | पश्चिम बंगाल में झड़प में भाजपा के स्थानीय नेता की ‘‘पीट पीट कर हत्या’’, एक गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल में झड़प में भाजपा के स्थानीय नेता की ‘‘पीट पीट कर हत्या’’, एक गिरफ्तार

कूचबिहार (पश्चिम बंगाल),18 नवंबर पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में बुधवार को दो सामुदायिक क्लबों के सदस्यों के बीच झड़प में भाजपा के एक स्थानीय नेता की कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या का दी गई।

उनके परिवार ने यह जानकारी दी।

नेता के परिजन ने बताया कि यह घटना तूफानगंज क्षेत्र में मां काली की प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान हुई।

हालांकि, भाजपा ने आरोप लगाया कि घटना के पीछे तृणमूल कांग्रेस का हाथ है, वहीं सत्तारूढ़ पार्टी ने इन आरोपों से इनकार किया है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि भाजपा के बूथ सचिव कलाचंद कर्माकर (55) ने झगड़ा कर रहे दो क्लब के सदस्यों को शांत कराने का प्रयास किया तो लोगों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी।

अधिकारी ने बताया कि इससे कर्माकर अचेत हो कर जमीन पर गिर पड़े। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

कर्माकर की पत्नी आरोप है कि उन्हें डंडे से मारा गया था। वहीं भाजपा की जिला इकाई ने घटना के लिए तृणमूल कांग्रेस पर दोष मढ़ा है।

भाजपा के स्थानीय नेता सौरभ दास ने कहा,‘‘ तृणमूल कांग्रेस ने कूचबिहार जिले में अपना आधार खो दिया है, और अब वह भाजपा के कार्यकर्ताओं को निशाना बना रही है।’’

वहीं तृणमूल कांग्रेस के नेता एवं उत्तर बंगाल विकास मंत्री रवींन्द्रनाथ घोष ने आरोपों को खारिज किया और उन्हें निराधार बताया।

उन्होंने कहा,‘‘ स्थानीय झगड़े के कारण घटना हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। भाजपा मामले का राजनीतिकरण करने की कोशिश कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Local leader of BJP "beaten to death" in a clash in West Bengal, one arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे