आजमगढ़ में पुरानी रंजिश में स्थानीय बसपा नेता की हत्या

By भाषा | Updated: February 16, 2021 13:35 IST2021-02-16T13:35:26+5:302021-02-16T13:35:26+5:30

Local BSP leader murdered in old enmity in Azamgarh | आजमगढ़ में पुरानी रंजिश में स्थानीय बसपा नेता की हत्या

आजमगढ़ में पुरानी रंजिश में स्थानीय बसपा नेता की हत्या

आजमगढ़ (उप्र) 16 फरवरी आजमगढ़ के मेंहनगर थाना क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी के स्थानीय नेता की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। अधिकारियों ने मंगलवार को इस बारे में बताया।

बसपा नेता की हत्या के मामले में पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक का दावा है कि बसपा नेता की हत्या पुरानी रंजिश में हुई है।

मेंहनगर थाना क्षेत्र के खुनंदनपुर गांव निवासी कलामुद्दीन खान (60) बसपा के नेता थे। वह आजमगढ़ के निजामाबाद विधानसभा क्षेत्र से दो बार बसपा के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुके थे। वह सोमवार देर शाम अपने घर के सामने बैठे थे। तभी मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने उनपर गोलियां चला दी।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक परिजन घायल कलामुद्दीन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज ले गये, जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें वाराणसी भेज दिया। वाराणसी में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद पुलिस के आला अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर छापेमारी की। मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि बसपा नेता के खिलाफ भी पूर्व में कई मामले दर्ज हुए थे। उनके ऊपर हत्या सहित आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज थे। पिछले कुछ वर्षो से वह लखनऊ में अपने बेटे के पास रहते थे और प्रापर्टी डीलर का काम करते थे। रविवार को ही वह घर पर आये थे जहां बदमाशों ने उनकी हत्या कर दी।

इस घटना में ग्राम प्रधान सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Local BSP leader murdered in old enmity in Azamgarh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे