LoC: संघर्ष विराम उल्लंघन के जवाब में भारतीय सेना की कड़ी कार्रवाई, पाकिस्तानी सेना को भारी नुकसान

By भाषा | Published: April 11, 2020 06:29 AM2020-04-11T06:29:29+5:302020-04-11T06:29:29+5:30

एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय सेना ने शुक्रवार दोपहर केरन सेक्टर और कुपवाड़ा जिले में संघर्ष विराम उल्लंघन के जवाब में प्रभावी और कड़ी कार्रवाई की है जिसमें सटीकता से नियंत्रण रेखा के पार स्थित दुश्मन की तोपों, आतंकवादियों और गोलाबारूद के ठिकानों को निशाना बनाया गया।

LoC: Pakistani army suffered heavy losses in response to ceasefire violation | LoC: संघर्ष विराम उल्लंघन के जवाब में भारतीय सेना की कड़ी कार्रवाई, पाकिस्तानी सेना को भारी नुकसान

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsजम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर स्थित दो क्षेत्रों में शत्रु की ओर से बिना उकसावे के किए गए संघर्ष विराम उल्लंघन के जवाब में पाकिस्तानी सेना की तोपों और आतंकवादियों के ठिकानों पर प्रभावी कार्रवाई की गई है जिससे शत्रु को भारी नुकसान हुआ है।प्रवक्ता ने कहा, “शत्रु के क्षेत्र में भारी नुकसान की खबर मिली है।” पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से बारामुला जिले के उरी क्षेत्र में भी संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया।

भारतीय सेना ने शुक्रवार को कहा कि जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर स्थित दो क्षेत्रों में शत्रु की ओर से बिना उकसावे के किए गए संघर्ष विराम उल्लंघन के जवाब में पाकिस्तानी सेना की तोपों और आतंकवादियों के ठिकानों पर प्रभावी कार्रवाई की गई है जिससे शत्रु को भारी नुकसान हुआ है।

एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय सेना ने शुक्रवार दोपहर केरन सेक्टर और कुपवाड़ा जिले में संघर्ष विराम उल्लंघन के जवाब में प्रभावी और कड़ी कार्रवाई की है जिसमें सटीकता से नियंत्रण रेखा के पार स्थित दुश्मन की तोपों, आतंकवादियों और गोलाबारूद के ठिकानों को निशाना बनाया गया।

प्रवक्ता ने कहा, “शत्रु के क्षेत्र में भारी नुकसान की खबर मिली है।” पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से बारामुला जिले के उरी क्षेत्र में भी संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया।

पाकिस्तान की ओर से लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया जा रहा है और नियंत्रण रेखा के पास हल्के हथियारों और मोर्टार से हमला किया जा रहा है। गत सप्ताह इस गोलाबारी में सुंदरबनी-नौशेरा सेक्टर में छह सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे।

Web Title: LoC: Pakistani army suffered heavy losses in response to ceasefire violation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे