किसान सम्मान योजना के लिए बंगाल के ढाई लाख किसानों के नाम की सूची केंद्र को भेजी: बनर्जी

By भाषा | Updated: February 8, 2021 15:50 IST2021-02-08T15:50:01+5:302021-02-08T15:50:01+5:30

List of names of 2.5 lakh farmers of Bengal sent to Center for Kisan Samman Yojana: Banerjee | किसान सम्मान योजना के लिए बंगाल के ढाई लाख किसानों के नाम की सूची केंद्र को भेजी: बनर्जी

किसान सम्मान योजना के लिए बंगाल के ढाई लाख किसानों के नाम की सूची केंद्र को भेजी: बनर्जी

कोलकाता, आठ फरवरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तृणमूल कांग्रेस सरकार पर केंद्रीय योजनाओं को पश्चिम बंगाल में क्रियान्वित न करने का आरोप लगाए जाने के एक दिन बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि उनकी सरकार ने किसान सम्मान निधि योजना के तहत ढाई लाख लाभार्थी किसानों के नाम की सूची केंद्र को सौंपी थी।

बनर्जी ने पूछा कि केंद्र सरकार ने अभी तक इन लाभार्थियों को नकद राशि क्यों नहीं दी है।

मुख्यमंत्री ने सदन को बताया कि राज्य सरकार को केंद्र सरकार से छह लाख आवेदकों की सूची मिली थी जिनमें से ढाई लाख नामों का सत्यापन करने के बाद उन्हें केंद्र को भेज दिया गया था।

उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार राज्य में 19 औद्योगिक परियोजनाओं की शुरुआत करेगी जिसमें 72,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा और इससे 3.29 लाख रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

विधानसभा में पांच फरवरी को लेखानुदान पेश किया गया था जिस पर चर्चा के दौरान उठाए गए प्रश्नों का बनर्जी जवाब दे रही थीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: List of names of 2.5 lakh farmers of Bengal sent to Center for Kisan Samman Yojana: Banerjee

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे