मुजफ्फरनगर (उप्र), 16 अगस्त यहां एक गांव में सोमवार को बिजली के तार के संपर्क में आने से 45 साल के लाइनमैन की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि तिताई पुलिस थानांतर्गत बघरा गांव में एक खराबी को ठीक करने के लिए मंखारक सिंह बिजली के खंबे पर चढ़ा था और वह तार के संपर्क में आ गया।
इस बीच आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना के संबंध में कार्रवाई की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और सड़क जाम कर दी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।