गुजरात के मोरबी की तरह यूपी के चंदौली में हुआ पुल टूटने का हादसा, पुल पर खड़े थे 12 से 15 लोग, कोई हताहत नहीं

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: October 31, 2022 16:20 IST2022-10-31T16:14:52+5:302022-10-31T16:20:09+5:30

यूपी के चंदौली में छठ पूजा के दौरान चकिया के सरैया गांव में नहर पर बना एक पुल भरभरा कर गिर गया। घटना सोमवार को तड़के उस समय हुई जब उस जर्जर पुल पर करीब 10 से 15 लोग खड़े होकर नहर में चल रहे छठ पूजन की विधि को देख रहे थे।

Like Morbi of Gujarat, the accident of bridge collapse happened in Chandauli, UP, 12 to 15 people were standing on the bridge, no casualties | गुजरात के मोरबी की तरह यूपी के चंदौली में हुआ पुल टूटने का हादसा, पुल पर खड़े थे 12 से 15 लोग, कोई हताहत नहीं

ट्विटर से साभार

Highlightsयूपी के सीमावर्ती जिले चंदौली में भी गुजरात के मोरबी की तरह हुआ पुल टूटने का हादसा छठ पूजन के दौरान चकिया के सरैया गांव में नहर पर बना एक पुल भरभरा कर गिर गयाजिस समय पुल टूटा उस पर करीब 10 से 15 लोग खड़े थे लेकिन किसी को चोट नहीं आयी

चंदौली: लोकआस्था के महापर्व छठ के मौके पर बिहार से सटे उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिले चंदौली में एक भयानक हादसा उस समय हुआ जब छठ पूजा के दौरान चकिया के सरैया गांव में नहर पर बना एक पुल भरभरा कर गिर गया। घटना सोमवार को तड़के उस समय हुई जब उस जर्जर पुल पर खड़े सरैया गांव के कई लोग नहर में चल रहे छठ पूजन की विधि को देख रहे थे।

खबरों के मुताबिक जब हादसा हुआ, इस वक्त पुल के ऊपर लगभग 12 से 15 लोग खड़े थे। इनमें कुछ लोग गिरते हुए पुल के साथ नहर में जा गिरे। वहीं कुछ लोगों को पुलि के किनारे खड़े लोगों ने बचा लिया। इस पूरे मामले में राहत की बात यह थी कि नहर में पानी भी कम था जिसके कारण नहर में गिरने वालों को कोई खास चोट नहीं आयी लेकिन अचानक पुल के गिरने से वहां मौजूद लोगों में भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई।

घटना की सूचना जैसे ही कोतवाली चकिया को मिली, आला पुलिस अधिकारी फौरन मौके पर पहुंची। जिला प्रशासन के आला अधिकारियों ने मौके पर मुआयना किया और उसके बाद राहत एवं बचाव कार्य में लग गये। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि चकिया कोतवाली क्षेत्र के सरैया गांव से कर्मनाशा नहर गुजरी है। इस नहर में हर साल सरैया गांव की औरतें छठ पूजन का कार्य करती थी।

इस दौरान सोमवार को भी गांव की महिलाएं और पुरुष सूर्य को अर्घ्‍य देने के लिए नहर पर पहुंचती थी। इस दौरान गांव के बड़े और बच्चे सभी नहर के किनारे जमा थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया लेकिन शुक्र है कि किसी को कोई गंभीर चोट नहीं लगी।

मालूम हो कि बीते रविवार की शाम गुजरात के मोरबी में भी एक पुल के टूटने के कारण पुल पर खड़े 134 लोगों की मौत हो गई है। मोरबी के माच्छू नदी पर बना लगभग एक सदी पुराना केबल पुल इस कारण से टूट गया क्योंकि उस पर भार क्षमता से ज्यादा लोग खड़े थे। यह पुल कई हफ्तों के मरम्मत के बाद बीते कुछ दिनों पहले ही जनता के लिए खोला गया था।

मोरबी हादसे से दुखी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष से 2 लाख रुपये की सहायता राशि और घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है। वहीं  गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भी हादसे के संबंध में सहायता राशि की घोषणा करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री रात कोष से मोरबी केबल पुल हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को 4 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी।

Web Title: Like Morbi of Gujarat, the accident of bridge collapse happened in Chandauli, UP, 12 to 15 people were standing on the bridge, no casualties

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे