मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में हल्की बौछारें, 11 जिलों में पड़े ओले : मौसम विभाग

By भाषा | Updated: March 13, 2021 21:37 IST2021-03-13T21:37:30+5:302021-03-13T21:37:30+5:30

Light showers in last 24 hours in Madhya Pradesh, hail in 11 districts: Meteorological Department | मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में हल्की बौछारें, 11 जिलों में पड़े ओले : मौसम विभाग

मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में हल्की बौछारें, 11 जिलों में पड़े ओले : मौसम विभाग

भोपाल, 13 मार्च मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में पिछले 24 घंटों में हल्की बौछारें पड़ीं और प्रदेश के 11 जिलों में गरज के साथ ओले गिरे।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि रविवार को मौसम शुष्क रहने की संभावना है ।

उन्होंने कहा, ‘‘ पिछले 24 घंटों में प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बूंदाबांदी हुई है।’’

आईएमडी भोपाल के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी पी के साहा ने बताया कि सागर में 44.2 मिमी बारिश हुई, जबकि 11 जिलों में गरज-चमक के साथ ओले भी गिरे हैं।

उन्होंने कहा कि शनिवार को दिन के अंत तक मौसम ठीक होना शुरू हो गया।

साहा ने बताया कि भोपाल जिले के बैरासिया, नीमच में सिंगोली, मंदसौर के भानपुरा और गांधीसागर, देवास के पिपलरवा और बागली में गरज के साथ ओले गिरे।

उन्होंने बताया कि शनिवार को सुबह साढ़े आठ बजे समाप्त हुए पिछले 24 घंटे में शाजापुर, विदिशा, राजगढ़, गुना, सीहोर, हरदा और सागर जिलों के कुछ हिस्सों में भी ओले और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ीं।

साहा ने कहा कि पश्चिमी राजस्थान और दक्षिण पूर्व मध्य प्रदेश के ऊपर चक्रवाती दबाव से मौसम में यह बदलाव हुआ।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Light showers in last 24 hours in Madhya Pradesh, hail in 11 districts: Meteorological Department

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे