करीब 29,000 वकीलों को दी गयी जीवन बीमा पॉलिसी

By भाषा | Published: December 3, 2020 09:16 PM2020-12-03T21:16:40+5:302020-12-03T21:16:40+5:30

Life insurance policy given to around 29,000 lawyers | करीब 29,000 वकीलों को दी गयी जीवन बीमा पॉलिसी

करीब 29,000 वकीलों को दी गयी जीवन बीमा पॉलिसी

नयी दिल्ली, तीन दिसंबर राष्ट्रीय राजधानी में करीब 29,000 वकीलों के लिए 10-10 लाख रूपये की जीवन बीमा पॉलिसी इस महीने शुरू हुई हैं। दिल्ली बार काउंसिल (बीसीडी) ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

ये पॉलिसी बीसीडी में पंजीकृत वकीलों को दी गयी हैं जिन्होंने मुख्यमंत्री वकील कल्याण योजना के तहत आवेदन दिया था। यह एक दिसंबर से शुरू हुई है।

बीसीडी के अध्यक्ष वरिष्ठ वकील रमेश गुप्ता ने कहा, ‘‘ शीघ्र ही वकीलों को पांच लाख रूपये की मेडिक्लेम पॉलिसी मिलेगी जिसमें वे, उनके पति/पत्नी, दो बच्चे शामिल होंगे। पूरे बीमा प्रीमियम के लिए दिल्ली सरकार ने योगदान दिया।’’

बीसीडी के एक प्रतिनिधिमंडल ने बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया और उन वकीलों के लिए भी यह लाभ देने की मांग की जो पहले पंजीकरण करवा नहीं पाए। उनमें दिल्ली में रह रहे वकीलों को भी इस योजना में शामिल करने की मांग की गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Life insurance policy given to around 29,000 lawyers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे