लेह-जम्मू उड़ान परिचालन हुआ बहाल

By भाषा | Published: December 11, 2020 02:56 PM2020-12-11T14:56:46+5:302020-12-11T14:56:46+5:30

Leh-Jammu flight operations restored | लेह-जम्मू उड़ान परिचालन हुआ बहाल

लेह-जम्मू उड़ान परिचालन हुआ बहाल

जम्मू, 11 दिसंबर कोरोना वायरस महामारी के चलते महीनों तक निलंबित रहने के बाद केंद्र शासित प्रदेशों - लद्दाख और जम्मू कश्मीर की राजधानियों क्रमश: लेह और जम्मू के बीच उड़ान परिचालन बहाल हो गया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

नागर विमानन मंत्रालय ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए इस साल मार्च में यात्रा पाबंदियों के तहत घरेलू यात्री उड़ानें निलंबित कर दी थी।

अधिकारियों ने बताया कि लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय परिषद (एलएएचडीसी) के अनुरोध पर ध्यान देते हुए नागर विमानन मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को लेह और जम्मू सेक्टरों के बीच एयर इंडिया का उड़ान परिचालन बहाल किया।

अधिकारियों के अनुसार हर रविवार, बुधवार और शुक्रवार को उड़ानें परिचालित होंगी। लेह और जम्मू के बीच उड़ानों का परिचालन बहाल होना विद्यार्थियों और मरीजों के लिए भी फायदेमंद रहेगा।

सर्दियों के महीनों में लेह-श्रीनगर और लेह-मनाली सड़कें भारी हिमपात के चलते बंद कर दी जाती हैं । ऐसे में लद्दाख के लोग देश के अन्य हिस्सों की यात्रा करने के लिए पूरी तरह उड़ानों पर निर्भर हो जाते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Leh-Jammu flight operations restored

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे