कट्टरपंथ के बारे में केंद्र के साथ जानकारी साझा करे वाम सरकार: भाजपा
By भाषा | Updated: September 18, 2021 18:01 IST2021-09-18T18:01:54+5:302021-09-18T18:01:54+5:30

कट्टरपंथ के बारे में केंद्र के साथ जानकारी साझा करे वाम सरकार: भाजपा
कोच्चि, 18 सितंबर केरल में सत्तारूढ़ माकपा ने व्यवसायिक कॉलेजों में युवाओं को आतंकवााद की ओर धकेले जाने की कोशिशों को लेकर आगाह किया था, जिसके एक दिन बाद शनिवार को भाजपा ने वाम सरकार से इस बारे में केंद्र के साथ जानकारी साझा करने का अनुरोध किया ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।
माकपा ने राज्य में पार्टी के आगामी सम्मेलनों के संबंध में तैयार एक आंतरिक परिपत्र में ये महत्वपूर्ण टिप्पणियां की थीं।
केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि जैसा कि परिपत्र में कहा गया है कि एक वर्ग के द्वारा जानबूझकर युवाओं को सांप्रदायिकता व आतंकवाद की ओर धकेलने के प्रयास किये जा रहे हैं, ऐसे में यदि राज्य सरकार आवश्यक जानकारी देती है, तो एनआईए जैसी केंद्रीय एजेंसियां निश्चित रूप से मामले की जांच करेंगी।
गौरतलब है कि माकपा ने शुक्रवार को एक नोट में यहां व्यावसायिक कॉलेजों में पढ़ रहीं युवतियों को लुभाकर सांप्रदायिकता व आतंकवाद की राह पर ले जाने के एक वर्ग की कोशिशों के प्रति आगाह किया था।
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने कहा कि चरमपंथी ताकतें मुख्यधारा के मुस्लिम संगठनों में घुसपैठ कर रही हैं और केरल में इस मुद्दे को हवा देने की कोशिश कर रही हैं। माकपा ने यह भी कहा था कि संघ परिवार से जुड़ी ताकतों की गतिविधियों ने अल्पसंख्यक समूहों में असुरक्षा की भावना पैदा की है।
''अल्पसंख्यक सांप्रदायिकता'' उपशीर्षक वाले नोट में कहा गया है कि इसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए। राज्य में तालिबान जैसे आतंकवादी संगठनों का समर्थन करने वाली बहस भी हो रही है, जिसकी लोकतांत्रिक दुनिया और मुस्लिम समुदाय ने एक सुर में निंदा की है।
नोट में कहा गया है कि राज्य में ईसाई समुदाय के लोग आम तौर पर सांप्रदायिक विचारधाराओं का समर्थन नहीं करते, हालांकि हाल के दिनों में इस समुदाय के एक छोटे से वर्ग के बीच बढ़ रहे कट्टरपंथी प्रभाव को गंभीरता से लिया जाना चाहिए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।