एलडीएफ ने धार्मिक स्थलों को ‘‘अस्थिर’’ करने का प्रयास किया: मोदी
By भाषा | Updated: April 2, 2021 19:04 IST2021-04-02T19:04:42+5:302021-04-02T19:04:42+5:30

एलडीएफ ने धार्मिक स्थलों को ‘‘अस्थिर’’ करने का प्रयास किया: मोदी
कोनी (केरल), दो अप्रैल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सबरीमला प्रदर्शनों के दौरान अयप्पा श्रद्धालुओं के खिलाफ कार्रवाई के लिए केरल की वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) सरकार पर शुक्रवार को निशाना साधा और कहा कि उन्होंने धार्मिक स्थलों को ‘‘अस्थिर’’ करने की कोशिश की और श्रद्धालु अपराधी नहीं हैं।
मोदी ने कहा कि अयप्पा श्रद्धालुओं का फूलों से स्वागत किया जाना चाहिए था, लेकिन उन पर लाठीचार्ज किया गया। उन्होंने पथनमथिट्टा जिले के कोनी में एक चुनावी रैली में सबरीमला में महिलाओं के प्रवेश मुद्दे को उठाया।
एलडीएफ सरकार द्वारा 2018 में उच्चतम न्यायालय के उस आदेश को लागू करने का फैसला किया गया था, जिसमें मंदिर में पूजा के लिए सभी आयु वर्ग की महिलाओं को अनुमति दी गई थी। इसके बाद राज्य में हिंसक प्रदर्शन हुए थे।
एलडीएफ सरकार पर अपना हमला जारी रखते हुए मोदी ने कहा, ‘‘लेकिन एलडीएफ ने क्या किया है? पहले उन्होंने केरल की तस्वीर और छवि को विकृत करने की कोशिश की और केरल की संस्कृति को ठेस पहुंचाने की कोशिश की। फिर उन्होंने अपने एजेंटों का इस्तेमाल करके पवित्र स्थलों को अस्थिर करने का प्रयास किया।’’
उन्होंने कहा कि स्वामी अयप्पा के श्रद्धालुओं का स्वागत फूलों से होना चाहिए था लेकिन उनका स्वागत लाठियों से किया गया।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं स्पष्ट रूप से बताना चाहता हूं कि स्वामी अयप्पा के भक्त अपराधी नहीं हैं।’’
सबरीमला में उच्चतम न्यायालय के फैसले को लागू करने संबंधी सरकार के निर्णय का विरोध कर रहे श्रद्धालुओं के एक वर्ग के खिलाफ एलडीएफ सरकार की कार्रवाई का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि सरकार लोगों के प्रति अपना क्रोध दिखा रही थी।
मोदी ने कहा, ‘‘ मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि कौन सी सरकार निर्दोष श्रद्धालुओं पर लाठियां बरसायेगी? कौन सी सरकार अपने ही नागरिकों पर बार-बार हमले करेगी।’’
मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने एक विकास एजेंडे को रखा है, जो केरल को तरक्की के रास्ते पर ले जायेगा।
उन्होंने कहा, ‘‘फास्ट के लिए मेरे दृष्टिकोण में मत्स्य और उर्वरक के लिए ‘एफ’, कृषि और आयुर्वेद के लिए ‘ए’, कौशल विकास और सामाजिक सशक्तिकरण के लिए ‘एस’ और पर्यटन और प्रौद्योगिकी के लिए ‘टी’ शामिल हैं। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि इनमें से प्रत्येक क्षेत्र का विकास हो।’’
केरल में मुंबई-कन्याकुमारी गलियारे, राजमार्ग कार्यों के अलावा, कई आर्थिक गलियारों की घोषणा की गई है। पर्यटन मोर्चे पर उन्होंने कहा कि वाम सरकार के पास दृष्टिकोण की कमी है और राजग स्वास्थ्य, आध्यात्मिक और इको-पर्यटन समेत विभिन्न पहलुओं पर ध्यान केन्द्र करेगी।’’
प्रधानमंत्री ने एलडीएफ और विपक्षी संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने उन्होंने सत्ता के लिए अहंकार, लालच, ईर्ष्या सहित ‘सात घातक पाप’ किए हैं।
उन्होंने कहा कि लोग एलडीएफ और यूडीएफ दोनों मोर्चों से तंग आ चुके हैं और भाजपा का विकास एजेंडा चाहते है।
मोदी ने कहा, ‘‘लोग यूडीएफ और एलडीएफ से कह रहे हैं कि बस अब बहुत हो गया। केरल के लोग भाजपा और राजग के विकास एजेंडा को देख रहे हैं। वे हमारे कार्यक्रमों और नीतियों से जुड़ रहे हैं।’’
उन्होंने कहा कि पेशेवर समुदाय भाजपा की प्रशंसा करते हुए कह रहा है कि पार्टी प्रगतिशील है और शिक्षित लोगों को राजनीति में ला रही है। उन्होंने ‘मेट्रोमैन’ ई श्रीधरन का उदाहरण दिया।
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘कैसे पेशेवर समुदाय भाजपा की प्रशंसा कर रहा हैं। वे कह रहे हैं कि भाजपा राजनीति में प्रगतिशील और शिक्षित लोगों को लाने के लिए खड़ी है।’’
मोदी ने कहा, ‘‘मेट्रोमैन ई श्रीधरन जैसे सम्मानित पेशेवर की सक्रिय उपस्थिति केरल की राजनीति में एक ‘गेम चेंजर’ रही है। एक ऐसा व्यक्ति जिसने वर्षों में इतना कुछ हासिल किया, जिसने भारत की प्रगति को तेजी से आगे बढ़ाया और समाज की सेवा करने के साधन के रूप में भाजपा को पसंद किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।