आगरा में कश्मीरी छात्रों के प्रति वकीलों का व्यवहार अस्वीकार्य: उमर

By भाषा | Updated: October 29, 2021 18:58 IST2021-10-29T18:58:11+5:302021-10-29T18:58:11+5:30

Lawyers' behavior towards Kashmiri students in Agra unacceptable: Omar | आगरा में कश्मीरी छात्रों के प्रति वकीलों का व्यवहार अस्वीकार्य: उमर

आगरा में कश्मीरी छात्रों के प्रति वकीलों का व्यवहार अस्वीकार्य: उमर

श्रीनगर, 29 अक्टूबर नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के नेता उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को कहा कि टी20 विश्व कप में भारत पर पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने के आरोप में आगरा में गिरफ्तार किये गए तीन कश्मीरी छात्रों के प्रति वकीलों का व्यवहार अस्वीकार्य है और पुलिस की भूमिका संदिग्ध है।

आगरा की एक अदालत ने राजद्रोह के मामले में बृहस्पतिवार को कश्मीरी छात्रों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ''वकीलों का व्यवहार अस्वीकार्य है और पुलिस की भूमिका बेहद संदिग्ध है। चुनाव नजदीक हैं, ऐसे में कश्मीरी छात्रों को दोस्त बनाने के बजाय उन्हें राजनीति का शिकार बनाया जा रहा है।''

वह बृहस्पतिवार को कश्मीरी छात्रों के अदालत से बाहर आने के दौरान कुछ लोगों द्वारा उनके साथ बदसलूकी किये जाने की खबरों का जिक्र कर रहे थे।

अब्दुल्ला ने कॉलेज के अधिकारियों द्वारा क्लीन चिट दिए जाने के बाद भी तीनों छात्रों को गिरफ्तार करने के उत्तर प्रदेश सरकार के फैसले पर सवाल उठाया।

उन्होंने कहा, ''कॉलेज के अधिकारियों ने इन छात्रों को क्लीन चिट दे दी है और पुष्टि की है कि इन्होंने कोई नारा नहीं लगाया। कॉलेज के आश्वासन पर ध्यान देने के बजाय यूपी पुलिस इन बेचारे बच्चों का उत्पीड़न कर रही है।''

भाषा

वह गुरुवार को अदालत से बाहर आने के दौरान कुछ लोगों द्वारा कश्मीरी छात्रों के साथ बदसलूकी की खबरों का जिक्र कर रहे थे।

अब्दुल्ला ने कॉलेज के अधिकारियों द्वारा क्लीन चिट दिए जाने के बाद भी तीन छात्रों को गिरफ्तार करने के उत्तर प्रदेश सरकार के फैसले पर भी सवाल उठाया।

उन्होंने कहा, "कॉलेज के अधिकारियों ने इन छात्रों को क्लीन चिट दे दी है और पुष्टि की है कि उन्होंने कोई नारा नहीं लगाया। कॉलेज के आश्वासन को अंकित मूल्य पर लेने के बजाय यूपी पुलिस इन गरीब बच्चों का शिकार कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lawyers' behavior towards Kashmiri students in Agra unacceptable: Omar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे