विधि सचिव ने एससीओ बैठक से पहले की तैयारी की

By भाषा | Updated: October 28, 2021 22:33 IST2021-10-28T22:33:05+5:302021-10-28T22:33:05+5:30

Law Secretary made preparations before SCO meeting | विधि सचिव ने एससीओ बैठक से पहले की तैयारी की

विधि सचिव ने एससीओ बैठक से पहले की तैयारी की

नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर विधि सचिव अनूप मेंदीरत्ता और कानून मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सदस्य देशों के महाधिवक्ताओं की शुक्रवार की बैठक से पहले की तैयारी की। बैठक की मेजबानी सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता करेंगे।

बुधवार और बृहस्पतिवार को डिजिटल बैठक के दौरान, सदस्य देशों के विशेषज्ञों ने बैठक के एजेंडे से संबंधित अपने अनुभव, सर्वोत्तम प्रथाओं और देश के शासी कानूनों पर चर्चा की और उन्हें साझा किया।

मंत्रालय के सूत्रों ने बृहस्पतिवार को कहा कि दो दिवसीय पूर्ववर्ती बैठकों में महाधिवक्ता की बैठक में हस्ताक्षर किए जाने वाले मसौदा प्रोटोकॉल को भी अंतिम रूप दिया।

बैठक में भारत, कजाखिस्तान, चीन, किर्गिस्तान, पाकिस्तान, रूस, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान के अभियोजक और अटॉर्नी जनरल, वरिष्ठ अधिकारी और कानून एवं न्याय मंत्रालयों के विशेषज्ञ भाग लेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Law Secretary made preparations before SCO meeting

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे