नई दिल्ली, 13 अगस्तः लोकसभा के पूर्व स्पीकर सोमनाथ चटर्जी का सोमवार को 89 साल की उम्र में दौरा पड़ने से निधन हो गया। वहीं, जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्र नेता उमर खालिद पर किसी अज्ञात युवक ने जानलेवा हमला करने की कोशिश की। साथ ही साथ दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश पर कथित हमला करने के मामले में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दिया है। बता दें, lokmatnews.in आपको दिनभर की पांच बड़ी खबरों को एक साथ उपलब्ध करा रहा, जिसे आप सरसरी निगाह के साथ साथ वितृत भी पढ़ सकते हैं...लोकसभा के पूर्व स्पीकर सोमनाथ चटर्जी का 89 वर्ष की उम्र में निधनलोकसभा के पूर्व स्पीकर सोमनाथ चटर्जी का 89 साल की उम्र में दौरा पड़ने से निधन हुआ। 13 अगस्त को उन्होंने कोलकता के प्राइवेट अस्पताल में आखिरी सांसें लीं। पिछले कुछ दिनों से उनकी हालत गंभीर बताई जा रही थी। उन्हें कोलकता के अस्पताल में 10 अगस्त से वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। 12 अगस्त को सोमनाथ चटर्जी को दिल का दौरा पड़ने की वजह से हालत बिगड़ने के बाद वेंटिलेटर पर रखा गया था। एक निजी अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि गुर्दे संबंधी समस्या से जूझ रहे चटर्जी को पिछले दिनों अस्पताल में भर्ती कराया गया था। और पढ़ें...हापुड़ लिंचिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से मांगा जवाब उत्तर प्रदेश में हापुड़ लिंचिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार से जवाब मांगा है। फिलहाल इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में चल रही है। इसी बीच कोर्ट ने सरकार को नोटिस भेजा। बता दें कि बीते महीनें उत्तर प्रदेश में हापुड़ के पिलखुआ में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी। बताया गया था कि कुछ उपद्रवियों ने गोहत्या का आरोप लगाते हुए कासिम नाम के एक शख्स की पीट-पीट कर हत्या कर दी, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे थे। और पढ़ें...दिल्लीः मुख्य सचिव अंशु प्रकाश पर हमला मामले में चार्जशीट दाखिल, सीएम केजरीवाल समेत 13 आरोपीदिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश पर कथित हमला करने के मामले में आज पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दिया। गत फरवरी माह में सीएम आवास पर मुख्य सचिव से आप विधायकों ने कथित मार-पीट की थी। अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट समर विशाल के समक्ष अंतिम रिपोर्ट दायर की गयी जिन्होंने मामले पर सुनवाई की तारीख 25 अगस्त निर्धारित की। इस चार्जशीट में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत 13 विधायकों को आरोपी बनाया है। और पढ़ें...JNU छात्र उमर खालिद पर जानलेवा हमला करने की कोशिश, फायरिंग कर भागे आरोपी, पुलिस जांच में जुटी जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्र नेता उमर खालिद पर सोमवार को किसी अज्ञात युवक ने जानलेवा हमला करने की कोशिश। उमर खालिद पर हमले की हुई कोशिश से अचानक इलाके में सनसनी फैल गई और वहां मौजूद लोगों ने आरोपी का पीछा किया, लेकिन पकड़ने में असफल हुए। मिली जानकारी के अनुसार, उमर खालिद पर कांस्टीट्यूशन क्लब के बाहर किसी अज्ञात युवक ने हमला करने की कोशिश की और आरोपी शख्स ने हवा में गोली चला दी। हालांकि उमर को इससे कुछ नहीं हुआ है, और वह पूरी तरह से सुरक्षित हैं। और पढ़ें...स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर अमरनाथ यात्रा दो दिन के लिए रोकी, वैष्णो देवी में हाई अलर्टजम्मू कश्मीर में स्वतंत्रता दिवस पर कितना खतरा मंडरा रहा है इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रशासन ने अमरनाथ यात्रा में शामिल होने वाले तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर जम्मू में ही रोकने का आदेश जारी किया है। वैष्णो देवी में भी सुरक्षाबलों को हाई अलर्ट पर इसलिए रखा गया है क्योंकि सूचनाएं कहती हैं कि आतंकी हमला बोल सकते हैं। इस बीच आतंकियो ने पुलवामा में एक युवक को अगवा कर मार डाला है। और पढ़ें...
पढ़ें आज की पांच बड़ी खबरें, सोमनाथ चटर्जी का निधन, CM केजरीवाल की बढ़ सकती मुश्किलें
By रामदीप मिश्रा | Updated: August 13, 2018 18:32 IST