दिल्लीः मुख्य सचिव अंशु प्रकाश पर हमला मामले में चार्जशीट दाखिल, सीएम केजरीवाल समेत 13 आरोपी

By भाषा | Published: August 13, 2018 04:34 PM2018-08-13T16:34:50+5:302018-08-13T16:34:50+5:30

मारपीट व बदसलूकी के इस केस में 13 लोगों को आरोपी बनाया गया है, जिसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और 11 अन्य विधायक शामिल हैं।

Delhi: Chargesheet filed on Chief Secretary Anshu Prakash beat case | दिल्लीः मुख्य सचिव अंशु प्रकाश पर हमला मामले में चार्जशीट दाखिल, सीएम केजरीवाल समेत 13 आरोपी

दिल्लीः मुख्य सचिव अंशु प्रकाश पर हमला मामले में चार्जशीट दाखिल, सीएम केजरीवाल समेत 13 आरोपी

नई दिल्ली, 13 अगस्तः दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश पर कथित हमला करने के मामले में आज पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दिया। गत फरवरी माह में सीएम आवास पर मुख्य सचिव से आप विधायकों ने कथित मार-पीट की थी। अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट समर विशाल के समक्ष अंतिम रिपोर्ट दायर की गयी जिन्होंने मामले पर सुनवाई की तारीख 25 अगस्त निर्धारित की। इस चार्जशीट में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत 13 विधायकों को आरोपी बनाया है।

दिल्ली पुलिस ने प्रकाश पर कथित हमला के सिलसिले में 18 मई को केजरीवाल से तीन घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी। प्रकाश ने आरोप लगाया था कि केजरीवाल के सरकारी आवास पर 19 फरवरी को एक बैठक के दौरान उनपर हमला किया गया। पुलिस ने कहा कि जिस समय कथित हमला हुआ उस समय मुख्यमंत्री उपस्थित थे।

पुलिस ने बैठक के दौरान मुख्यमंत्री के आवास पर मौजूद आप के 11 विधायकों से भी पूछताछ की थी। इस मामले के सिलसिले में पार्टी के दो विधायकों अमानतुल्ला खान और प्रकाश जारवाल को गिरफ्तार किया गया था। मुख्य सचिव पर कथित हमला के कारण दिल्ली सरकार और इसके नौकरशाहों के बीच खींचतान देखने को मिली थी।

Web Title: Delhi: Chargesheet filed on Chief Secretary Anshu Prakash beat case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे