हापुड़ लिंचिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से मांगा जवाब

By स्वाति सिंह | Published: August 13, 2018 12:42 PM2018-08-13T12:42:52+5:302018-08-13T12:42:52+5:30

बताया गया था कि कुछ उपद्रवियों ने गोहत्या का आरोप लगाते हुए कासिम नाम के एक शख्स की पीट-पीट कर हत्या कर दी, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे थे।  

Hapur lynching case: Supreme Court asks to submit a report with respect to the entire incident | हापुड़ लिंचिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से मांगा जवाब

हापुड़ लिंचिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से मांगा जवाब

लखनऊ, 13 अगस्त: उत्तर प्रदेश में हापुड़ लिंचिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार से जवाब मांगा है। फिलहाल इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में चल रही है। इसी बीच कोर्ट ने सरकार को नोटिस भेजा।



बता दें कि बीते महीनें उत्तर प्रदेश में हापुड़ के पिलखुआ में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी। बताया गया था कि कुछ उपद्रवियों ने गोहत्या का आरोप लगाते हुए कासिम नाम के एक शख्स की पीट-पीट कर हत्या कर दी, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे थे।  

घटना के बाद पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया था।  इतना ही नहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने करीब 25 लोगों अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। साथ ही इलाके के जिलाधिकारी के निर्देश के बाद गांव में भारी सुरक्षाबल की तैनाती कर दी गई है।

जानें क्या है मामला

खबर के अनुसार कासिम के खेत में एक गाय और उसका बछड़ा घुस गया था, जिसको वह भगा रहा था। इसी दौरान गांव के लोगों ने आकर गोहत्या की अफवाह में कासिम और उसके साथी को पीट-पीट कर बुरी तरह घायल कर दिया। बाद में इलाज के दौरान कासिम की मौत हो गई है और उसका दोस्त अभी गंभीर बताया जा रहा है।

वहीं, इस घटना की खबर मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और स्थिति को अपने कंट्रोल में लेने की कोशिश की गई है। वहीं, पुलिस ने पीड़ित के भाई की तहरीर पर 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

Web Title: Hapur lynching case: Supreme Court asks to submit a report with respect to the entire incident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे