JNU छात्र उमर खालिद पर जानलेवा हमला करने की कोशिश, फायरिंग कर भागे आरोपी, पुलिस जांच में जुटी 

By रामदीप मिश्रा | Published: August 13, 2018 05:04 PM2018-08-13T17:04:22+5:302018-08-13T17:04:22+5:30

मिली जानकारी के अनुसार, उमर खालिद पर कांस्टीट्यूशन क्लब के बाहर किसी अज्ञात युवक ने हमला करने की कोशिश की और आरोपी शख्स ने हवा में गोली चला दी। हालांकि उमर को इससे कुछ नहीं हुआ है, और वह पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

attacked on JNU student Umar Khalid in delhi | JNU छात्र उमर खालिद पर जानलेवा हमला करने की कोशिश, फायरिंग कर भागे आरोपी, पुलिस जांच में जुटी 

JNU छात्र उमर खालिद पर जानलेवा हमला करने की कोशिश, फायरिंग कर भागे आरोपी, पुलिस जांच में जुटी 

नई दिल्ली, 13 अगस्तः जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्र नेता उमर खालिद पर सोमवार को किसी अज्ञात युवक ने जानलेवा हमला करने की कोशिश। उमर खालिद पर हमले की हुई कोशिश से अचानक इलाके में सनसनी फैल गई और वहां मौजूद लोगों ने आरोपी का पीछा किया, लेकिन पकड़ने में असफल हुए।  

मिली जानकारी के अनुसार, उमर खालिद पर कांस्टीट्यूशन क्लब के बाहर किसी अज्ञात युवक ने हमला करने की कोशिश की और आरोपी शख्स ने हवा में गोली चला दी। हालांकि उमर को इससे कुछ नहीं हुआ है, और वह पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

इधर, दिल्ली पुलिस के डीसीपी मधुर वर्मा ने उमर खालिद के दावों पर कहा है कि हम जांच कर रहे हैं जिसमें उमर खालिद ने बताया है कि उन पर हमला किया गया। किसी ने उन्हें धक्का दिया। इसके बाद उन पर फायरिंग करने की कोशिश की गई, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सका। खालिद के मुताबिक हमलावर ने हवा में फायरिंग की, जिसके बाद लोगों ने आरोपी का पीछा किया।



एक प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि जब खालिद क्लब के गेट पर थे तब दो गोलियां चलायी गईं। खालिद के साथ कांस्टीट्यूशन क्लब गए सैफी ने कहा कि हम चाय पीने गए थे जब तीन लोग हमारी तरफ आए। उनमें से एक ने खालिद को जकड़ लिया, जिसका विरोध करते हुए खालिद ने खुद को छुड़ाने की कोशिश की।

सैफी ने कहा कि गोली चलने की आवाज आने के साथ वहां अव्यवस्था मच गई, लेकिन खालिद घायल नहीं हुए। आरोपियों ने भागते समय एक और गोली चलाई। 

बताया जा रहा है कि हमलावर की बंदूक बरामद कर ली गई है, लेकिन हमलावर फरार हो गया है। खालिद ‘यूनाइटेड अगेंस्ट हेट’ संगठन के 'खौफ से आजादी' नामक एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। बाद में खालिद ने कहा, 'देश में खौफ का माहौल है और सरकार के खिलाफ बोलने वाले हर व्यक्ति को डराया-धमकाया जा रहा है।'

Web Title: attacked on JNU student Umar Khalid in delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे