मप्र में माफिया के कब्जे से 1,000 करोड़ रुपये की जमीन मुक्त कराई गई: चौहान

By भाषा | Updated: February 7, 2021 23:03 IST2021-02-07T23:03:13+5:302021-02-07T23:03:13+5:30

Land worth Rs 1,000 crore freed from mafia capture in MP: Chauhan | मप्र में माफिया के कब्जे से 1,000 करोड़ रुपये की जमीन मुक्त कराई गई: चौहान

मप्र में माफिया के कब्जे से 1,000 करोड़ रुपये की जमीन मुक्त कराई गई: चौहान

ग्वालियर (मप्र), सात फरवरी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार ने प्रदेश में अब तक माफिया के कब्जे से करीब 1,000 करोड़ रुपये की जमीन मुक्त कराई है।

चौहान ने यहां मीडिया से कहा, ‘‘प्रदेश में माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। पूरे प्रदेश में (पिछले साल मार्च से लेकर अब तक) माफिया के कब्जे से करीब 1000 करोड़ रुपये की जमीनें मुक्त कराई गई हैं।

उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई लगातार चलती रहेगी, जिससे लोग जबरन सरकारी जमीनों पर कब्जा नहीं करें।

चौहान ने स्पष्ट किया कि माफिया के खिलाफ भाजपा या कांग्रेस कार्यकर्ता देखकर नहीं होती है।

खनन माफिया को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के पुलिस प्रशासन और मुख्यमंत्री तक हिस्सा पहुंचने के आरोप पर पूछे गये सवाल पर चौहान ने कहा, ‘‘ दिग्विजय सिंह की विश्वसनीयता नहीं है और आरोपों में दम नहीं है। इस समय पूरे प्रदेश में माफिया के खिलाफ कार्रवाई हो रही है। एक-दो घटनाओं को छोड़ दिया जाए तो सरकार और प्रशासन तुरंत कार्रवाई कर रही है।’’

इसके बाद यहां फूलबाग स्थित मैदान में आमसभा को संबोधित करते हुए चौहान ने कहा, ‘‘नशा मुक्ति अभियान में समाज का सहयोग लिया जाएगा। इस अभियान के बाद एक दिन ऐसा आएगा, जब शराब अपने आप बंद हो जाएगी।’’

उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीक के जरिए ग्वालियर के विकास पर पांच साल में 5,000 करोड़ रूपए खर्च किए जायेंगे।

वहीं, एक अन्य कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि 105 वर्षों से संचालित हो रहा ग्वालियर का ऐतिहासिक एवं प्राचीन मेला 15 फरवरी से प्रारंभ होगा।

उन्होंने कहा कि इस मेले में खरीदे गए वाहनों के पंजीयन शुल्क में 50 फीसदी की छूट मिलेगी।

इस सभा में केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि चौहान के नेतृत्व वाली प्रदेश की भाजपा नीत सरकार के कार्यकाल में प्रदेश के साथ ग्वालियर-चंबल का तेजी से विकास हुआ और आगे भी यह विकास की गति बनी रहेगी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में गेहूं का रिकॉर्ड उत्पादन हुआ, जिससे मध्यप्रदेश पंजाब से भी आगे निकल गया।

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि जिस प्रकार से ग्वालियर में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं, उसकी पहचान फिर से देश में बनेगी।

उन्होंने आरोप लगाया कि 15 महीने का वह समय खराब था और जब कमलनाथ मुख्यमंत्री थे। कमलनाथ केवल चुनाव के समय ही ग्वालियर आए, लेकिन चौहान बिना चुनाव के ग्वालियर आए हैं और साथ में करोड़ों रुपए के विकास कार्य भी लेकर आए हैं।

ग्वालियर प्रवास पर आये चौहान, तोमर एवं सिंधिया दोपहर को समय निकालकर यहां नगर निगम के सफाईकर्मी रामसेवक के घर भोजन करने पहुंचे और वहां पर तीनों ने भोजन किया। चौहान ने रामसेवक के परिवार की जानकारी ली और उनका हाल-चाल जाना। उन्होंने रामसेवक को मकान की मरम्मत के लिए रेडक्रॉस की तरफ से 20,000 रुपये का चेक भी प्रदान किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Land worth Rs 1,000 crore freed from mafia capture in MP: Chauhan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे