Land for Jobs case: लालू यादव और बेटे तेज प्रताप-तेजस्वी की मुश्किलें बढ़ीं, कोर्ट ने पूर्व एमएलए अरुण सिंह और विधायक पत्नी किरण देवी को भी समन भेजा, 7 अक्टूबर तक हाजिर हो?
By एस पी सिन्हा | Updated: September 18, 2024 16:04 IST2024-09-18T16:02:58+5:302024-09-18T16:04:20+5:30
Land for Jobs case: केस में सीबीआई और ईडी ने इस मामले में लालू प्रसाद, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती, दूसरी बेटी हेमा यादव, तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव समेत कई लोगों को आरोपी बनाया हैं।

file photo
Land for Jobs case: लैंड फॉर जॉब से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेज प्रताप यादव एवं तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं। राउज एवेन्यू कोर्ट ने तीनों को समन जारी किया है। पहली बार है जब कोर्ट ने लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को भी समन भेजा है। कोर्ट ने पूर्व विधायक अरुण सिंह के साथ-साथ उनकी विधायक पत्नी किरण देवी को भी समन भेजा है। कोर्ट ने यह भी कहा है कि तेज प्रताप यादव की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता। वह एके इंफोसिस लिमिटेड के निदेशक भी थे। कोर्ट ने समन जारी कर 7 अक्टूबर को पेश होने के लिए कहा है।
बुधवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने ईडी के द्वारा दायर किए गए पूरक आरोप पत्र को संज्ञान में लिया और तेजस्वी यादव और लालू यादव समेत 8 आरोपितों को समन भेजकर हाजिर होने का आदेश दिया है। किरण देवी संदेश विधानसभा क्षेत्र की विधायक हैं। ईडी ने पूर्व में उनके आवास में भी छापेमारी की थी। वहीं अब कोर्ट का समन मिलने के बाद उन्हें अदालत में पेश होना होगा।
जानकारी के अनुसार इस मामले में तेजस्वी यादव और लालू यादव समेत कुल 11 लोगों के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल हुई थी, जिनमें में से तीन आरोपी की मौत हो चुकी है। आरोप के अनुसार रेल मंत्री रहते हुए लालू प्रसाद ने भारतीय रेलवे के 11 जोन में ग्रुप डी की बाहुबलियों में भ्रष्टाचार किया था और लोगों की जमीनें और फ्लैट लेकर उन्हें रेलवे में नौकरी दी थी।
इस मामले की सीबीआई और ईडी दोनों एजेंसी जांच कर रही है। जांच में यह बात सामने आई है कि लालू ने अपने और अपने परिवार के लोगों के नाम पर इन जमीनों की रजिस्ट्री कराई थी। इस केस में सीबीआई और ईडी ने इस मामले में लालू प्रसाद, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती, दूसरी बेटी हेमा यादव, तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव समेत कई लोगों को आरोपी बनाया हैं।
बता दें कि ईडी और सीबीआई ने इस मामले में भोला यादव और अमित कात्याल के अलावा लालू यादव, तेजस्वी, राबड़ी मीसा सभी जमानत पर हैं। वहीं, इस मामले में जदयू के वरिष्ठ मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि जांच एजेंसियों का काम है जांच करना और वो कर रही है। ये तो कानूनी प्रक्रिया है और ये तो चलती रहती है। इस पर हम लोग क्या कह सकते हैं?