रांची:बिहार में हुए चर्चित नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय का शिकंजा कसता ही जा रही है। एक के बाद एक देश के कई राज्यों में केस के सिलसिले में ईडी छापेमारी कर रही है।
इस बीच गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय ने रांची के पूर्व उपायुक्त और आईएएस अधिकारी छवि रंजन के घर समेत कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
गौरतलब है कि ईडी की टीम बिहार में हुए नौकरी के बदले जमीन घोटाले मामले में आईएएस छवि रंजन के घर छापेमारी कर रही है। जमीन घोटाले में मामले में ईडी पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड के कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है। पश्चिम बंगाल में दो स्थान, बिहार में एक और झारखंड के जमशेदपुर और रांची में ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है।
मालूम हो कि जमीन घोटाले में लालू प्रसाद यादव का पूरा परिवार इस समय ईडी की जांच का सामना कर रहा है। इस मामले में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी से पूछताछ कर चुकी है।
इसके अलावा उनके बेटे तेजस्वी प्रसाद और बेटी मीसा भारती समेत परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ कर चुकी है साथ ही इनके अलग-अलग ठिकानों पर तलाशी भी कर चुकी है।