लाइव न्यूज़ :

लालू यादव की तबीयत बिगड़ी, किडनी महज 15 से 20 फीसदी क्षमता के साथ काम कर रही है, एम्स में किया जाएगा शिफ्ट

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: March 22, 2022 20:09 IST

लालू प्रसाद यादव के इलाज के लिए रिम्स द्वारा गठित डॉक्टरों की सात सदस्यीय पैनल के हेड डॉक्टर विद्यापति ने इस मामले में कहा कि मेडिकल बोर्ड ने सिफारिश की है कि लालू प्रसाद को इलाज के लिए दिल्ली के एम्स में रेफर किया जाए क्योंकि उनकी हालत खराब हो गई है।

Open in App
ठळक मुद्दे डॉक्टर विद्यापति ने कहा कि लालू प्रसाद यादव का क्रिएटिनिन लेवल बढ़कर 4.6 हो गया हैलालू यादव के ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर में भी लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा हैमौजूद समय में लालू यादव की किडनी महज 15 से 20 फीसदी की क्षमता से काम कर रही है

रांची: पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री रहे चुके और चारा घोटाले मामले में जेल की सजा काट रहे राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव की तबीयत बेहद खराब चल रही है।

इस मामले में रिस्म के डॉक्टरों ने मंगलवार को बताया कि बेहतर इलाज के लिए लालू यादव को नई दिल्ली स्थित एम्स में ट्रांसफर किया जा सकता है।

73 साल के लालू यादव को बेहतर इलाज के लिए रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) के मेडिकल बोर्ड ने एम्स के लिए रेफर कर दिया। उम्मीद की जा रही है कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री को मंगलवार को ही एम्स में शिफ्ट किया जा सकता है।

लालू प्रसाद यादव के इलाज के लिए रिम्स द्वारा गठित डॉक्टरों की सात सदस्यीय पैनल के हेड डॉक्टर विद्यापति ने इस मामले में कहा, "मेडिकल बोर्ड ने सिफारिश की है कि लालू प्रसाद को इलाज के लिए दिल्ली के एम्स में रेफर किया जाए क्योंकि उनकी हालत खराब हो गई है। बोर्ड में इस संबंध में की गई सिफारिश को जेल भेज दिया है।

लालू यादव के स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए डॉक्टर विद्यापति ने कहा, "लालू प्रसाद का क्रिएटिनिन लेवल बढ़कर 4.6 हो गया है, जो कि पहले 3.5 था। वहीं इनके ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर में भी लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा है। शुगर का स्तर 150 और 200 मिलीग्राम / डीएल के बीच है।"

लालू यादव उम्र जनित कई गंभीर बीमारियों समेत गुर्दे के रोग से भी ग्रस्त हैं। डॉक्टर विद्यापति ने कहा, "मौजूद समय में उनकी किडनी 15-20 फीसदी की क्षमता से काम कर रही है।"

इस मामले में झारखंड जेल के आईजी मनोज कुमार ने कहा, “लालू प्रसाद यादव को दिल्ली स्थित एम्स में ट्रांफसर करने का आदेश दिया गया है। जेल मैनुअल के हिसाब से जेल अधीक्षक ने मेडिकल बोर्ड की सिफारिशों के आधार पर दोषी मरीज लालू यादव के ट्रांसफर की औपचारिक अनुमति मांगी है।"

मनोज कुमार ने कहा, "जेल अधीक्षक जिला प्रशासन के समन्वय बनाते हुए लालू यादव को ट्रेन या एयर एंबुलेंस से शिफ्ट करने की व्यवस्था करेंगे।

खबरों के मुताबिक लालू प्रसाद यादव को किसी भी वक्त दिल्ली स्थित एम्स में शिफ्ट किये जाने की संभावना है। इससे पूर्व भी पिछले साल जनवरी में लालू यादव की तबियत खराब होने पर उन्हें दिल्ली स्थित एम्स में शिफ्ट किया गया था।

मालूम हो कि चारा घोटाले में रांची के डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ रुपये के गबन में दोषी ठहराए जाने के बाद लालू प्रसाद यादव को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने 21 फरवरी को पांच साल की कैद और 60 लाख रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई थी। कोर्ट ने इस मामले में 15 फरवरी को लालू प्रसाद को दोषी ठहराया था।

टॅग्स :लालू प्रसाद यादवRanchiचारा घोटालाएम्स
Open in App

संबंधित खबरें

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

क्रिकेटफिटनेस, फॉर्म और प्रभाव?, विराट को लेकर अटकलें ना लगाएं, क्या कोहली और रोहित 2027 वनडे विश्व कप में शामिल?, कोच सीतांशु कोटक ने दिया जवाब

क्रिकेटक्या टेस्ट और टी20 में वापसी करेंगे किंग कोहली?, रांची में प्लेयर ऑफ द मैच बनते ही विराट ने खोले पत्ते

क्रिकेटIndia vs South Africa 1st ODI: धोनी की नगरी में किंग कोहली गरजे?, रांची में 5 पारी, 3 शतक और 519 रन, रिकॉर्ड आप भी देखिए

भारतसरकारी बंगला 10 सर्कुलर रोड खाली कर नए बंगले 39 हार्डिंग रोड नहीं जाएंगे?, महुआ बाग स्थित अपने नवनिर्मित मकान में शिफ्ट होंगे लालू यादव

भारत अधिक खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें