मोदीजी जो नाटक किए हैं 5-10 रुपए घटाने का यह बोगस है, लालू यादव ने कहा- पेट्रोल-डीजल के दाम रु.50 घटाएं

By अनिल शर्मा | Published: November 4, 2021 12:05 PM2021-11-04T12:05:30+5:302021-11-04T13:19:44+5:30

केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल पर 5 रुपया प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपया प्रति लीटर उत्पाद शुल्क घटाने के बाद दिल्ली में पेट्रोल व डीजल की कीमतें क्रमश: रु.103.97प्रति लीटर और रु.86.67 प्रति लीटर हो गई हैं।

lalu yadav on said it is a mischievous move reduction in fuel prices should be rs50 | मोदीजी जो नाटक किए हैं 5-10 रुपए घटाने का यह बोगस है, लालू यादव ने कहा- पेट्रोल-डीजल के दाम रु.50 घटाएं

मोदीजी जो नाटक किए हैं 5-10 रुपए घटाने का यह बोगस है, लालू यादव ने कहा- पेट्रोल-डीजल के दाम रु.50 घटाएं

Highlightsउत्पाद शुल्क कटौती के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने पेट्रोल व डीजल पर क्रमश: 7 रुपए प्रति लीटर व 2 रुपए प्रति लीटर वैट घटाया है दिल्ली में पेट्रोल व डीजल की कीमतें क्रमश: रु.103.97प्रति लीटर और रु.86.67 प्रति लीटर हो गई हैं

पटनाः दिवाली उत्सव के बीच केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क क्रमश: 5रुपए और 10 रुपए घटाए हैं जिसके बाद कई राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी आई है। वहीं राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने केंद्र सरकार के इस फैसले को महज 'नाटक' बताया है। 

लालू प्रसाद यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदीजी जो नाटक किए हैं डीजल पर 5 रुपया और पेट्रोल पर 10 रुपया घटाने का, यह बोगस है। यह यह एक शरारती कदम है। उन्होंने कहा, पेट्रोल-डीजल के दाम 50 रुपए प्रति लीटर कम होने चाहिए। लालू ने कहा इससे क्या राहत मिलेगी। कुछ दिनों के बाद फिर बढ़ा देंगे।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल पर 5 रुपया प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपया प्रति लीटर उत्पाद शुल्क घटाने के बाद दिल्ली में पेट्रोल व डीजल की कीमतें क्रमश: रु.103.97प्रति लीटर और रु.86.67 प्रति लीटर हो गई हैं। मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल का दाम क्रमश: रु109.98 प्रति लीटर, रु104.67 प्रति लीटर और रु101.40 प्रति लीटर हो गया है जबकि डीजल की कीमतें घटकर क्रमश: रु94.14 प्रति लीटर, रु89.79प्रति लीटर और रु91.43 प्रति लीटर हो गई हैं।

केंद्र द्वारा उत्पाद शुल्क घटाने के बाद किन राज्यों ने पेट्रोल व डीजल पर घटाया वैट?

केंद्र द्वारा पेट्रोल पर 5 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपए प्रति लीटर उत्पाद शुल्क कटौती के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने पेट्रोल व डीजल पर क्रमश: 7 रुपए प्रति लीटर व 2 रुपए प्रति लीटर वैट घटाया है। वहीं, उत्तराखंड सरकार ने पेट्रोल पर 2 रुपए प्रति लीटर वैट घटाया है। कर्नाटक, असम, गोवा, त्रिपुरा, गुजरात, मणिपुर व सिक्किम ने पेट्रोल व डीजल दोनों पर 7 रुपए प्रति लीटर वैट घटाया है।

 

Web Title: lalu yadav on said it is a mischievous move reduction in fuel prices should be rs50

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे