Tej Pratap Yadav Video: होली के दिन बिहार की राजधानी पटना में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव विवादों में घिर गए। पहले उन्होंने अपने सरकारी बॉडीगार्ड से जबरन डांस करवाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बवाल मच गया। इसके बाद तेजप्रताप यादव वही पटना की सड़कों पर बिना हेलमेट के बाइक चलाते भी देखे गए। अपने सरकारी आवास पर कार्यकर्ताओं संग होली खेलने के बाद तेजप्रताप स्कूटी लेकर सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के घर पहुंच गए।
वहां नीतीश को "पलटू चाचा" कहकर पुकारते हुए उन्होंने सबका ध्यान खींचा। इन मामलों को पटना पुलिस ने बेहद ही गंभीरता से लिया है।
इस पर संज्ञान लेते हुए पटना एसएसपी अवकाश कुमार ने वर्दी में डांस करने वाले पुलिसकर्मी को तेज प्रताप यादव की सुरक्षा से हटा दिया है। उक्त बॉडीगार्ड दीपक कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया है। बॉडीगार्ड दीपक कुमार की जगह दूसरे सिपाही को तेजप्रताप यादव की सुरक्षा में लगाया गया है। वहीं पटना एसएसपी ने ट्रैफिक एसपी को तेज प्रताप यादव के हेलमेट के बिना बाइक चलाने को लेकर चालान जारी करने का निर्देश दिया है।
इसके बाद नियमों का उल्लंघन करने और यातायात कानून तोड़ने को लेकर ट्रैफिक विभाग ने कार्रवाई करते हुए तेज प्रताप यादव का चालान काटा है। बताया जा रहा है कि जिस गाड़ी से तेजप्रताप यादव चल रहे थे उसका इंश्योरेंस और पॉल्यूशन सर्टिफिकेट भी फेल था। इसलिए तेज प्रताप यादव के ऊपर 3000 का चालान काटा गया है। इसमें ₹1000 बिना हेलमेट के स्कूटी चलाने और ₹2000 इंश्योरेंस फेल होने के हैं। इसके बाद तेजप्रताप यादव ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि बुरा न मानो होली है।
आपसी भाईचारे के इस पर्व को भी भाजपा और आरएसएस के साथ ही इनकी ये गोदी मीडिया ने होली में आज नफरत का एक नया रंग दे दिया है। पुलिस वाले भाई हो या कोई विरोधी दल के नेता सबसे भाईचारे और उत्साह के साथ बुरा न मानो होली पर्व मनाने पर भी सियासत करना यही इनका धर्म बन चुका है। देश की जनता जल्द इनको सबक सिखाएगी।
वहीं, इस पूरे घटनाक्रम के बाद विपक्ष ने तेजप्रताप यादव और राजद पर जमकर निशाना साधा। भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि तेज प्रताप यादव का यह आचरण पूरी तरह से अनुशासनहीनता का परिचायक है। यह कोई पहली बार नहीं है जब उन्होंने मर्यादा तोड़ी हो।
राजद के नेताओं का यही संस्कार है, जब उनके माता-पिता का शासन था तब बिहार में यही जंगलराज था, अब फिर वही हो रहा है। जबकि जदयू के मुख्य प्रवक्ता एवं विधान पार्षद नेता नीरज कुमार ने कहा कि तेज प्रताप यादव को बिहार की कानून व्यवस्था का जरा भी डर नहीं है। उनके लिए सरकारी सुरक्षाकर्मी मनोरंजन का साधन हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन ने जो कार्रवाई की है, वह सराहनीय है।