लद्दाख में एलएसी पर पकड़ा गया चीनी सैनिक, साजिश की आशंका
By सुरेश एस डुग्गर | Updated: January 9, 2021 15:40 IST2021-01-09T15:27:59+5:302021-01-09T15:40:44+5:30
भारत चीन के बीच जारी तनाव के बीच लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के करीब एक चीनी सैनिक पकड़ा गया...

भारत-चीन सीमा 'LAC' के पास पिछले वर्ष से ही दोनों देशों के सैनिक तैनात हैं।
लद्दाख में एलएसी पर भारतीय सैनिको ने एक चीनी सैनिक को पकड़ा है। 8 जनवरी की सुबह पेंगोंग झील के दक्षिण में यह चीनी सैनिक एलएसी को पार करके भारतीय सीमा में आ गया था। वहां पर तैनात भारतीय सैनिको ने इस चीनी सैनिक को गिरफ्तार कर लिया।
भारतीय सीमा में दाखिल कैसे हुआ?
इस सैनिक के साथ निर्धारित प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जा रही है। जिन हालात में चीनी सैनिक एलएसी पार करके भारतीय सीमा में दाखिल हुआ इसकी भी जांच की जा रही है।
चीनी सैनिक पहले भी कर चुके घुसपैठ
पहले भी 19 अक्टूबर को एक चीनी सैनिक को लद्दाख के डेमचोक में पकड़ा गया था और बाद में उसे रिहा कर दिया गया था। जानकारी के लिए बता दें कि लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर पिछले मई के पहले हफ्ते से भारत और चीन के सैनिक आमने-सामने है। सरहद पर हालात काफी तनावपूर्ण है। यही वजह है कड़ाके की ठंड में भी सीमा पर दोनो ओर से सैनिको का जबरदस्त जमावड़ा है।