नई दिल्ली, 22 अप्रैल: रेप पर विवादित बयान देने वाले केंद्रीय श्रम रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने अब अपने बयान पर सफाई दी है। मंत्री ने सफाई देते हुए कहा है- 'मैंने कहा था कि दुर्लभ केस में कार्यवाई होनी चाहिए। केंद्र ने कल (21 अप्रैल) पोस्को एक्ट में बदलाव करके त्वरित कार्यवाई की है। मैं मीडिया से आग्रह करना चाहता हूं कि ऐसी खबरों को सनसनीखेज ना बनाए।'
रेप की घटनाओं पर टिप्पणी करते हुए संतोष गंगवार ने कहा था, 'इतने बड़े देश में एक-दो रेप की घटना हो जाए तो बात का बतंगड़ नहीं बनाना चाहिए। इस तरह की घटनाओं को कभी-कभी रोका नहीं जा सकता, लेकिन फिर भी सरकार हर जगह तत्परता से सक्रिय है और बखूबी अपना काम कर रही है। '
बता दें कि शनिवार (21 अप्रैल) को मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने रेप की घटना पर बात करते हुए कहा था कि घटनाएं पहले भी होती थी। लेकिन अब इसकी पब्लिसिटी ज्यादा हो रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसी खबरों से देश का नाम खराब हो रहा है।