पैसे के विवाद में रिश्तेदार की हत्या करने के आरोप में मजदूर गिरफ्तार

By भाषा | Updated: April 3, 2021 18:47 IST2021-04-03T18:47:18+5:302021-04-03T18:47:18+5:30

Laborer arrested for killing a relative in a money dispute | पैसे के विवाद में रिश्तेदार की हत्या करने के आरोप में मजदूर गिरफ्तार

पैसे के विवाद में रिश्तेदार की हत्या करने के आरोप में मजदूर गिरफ्तार

नयी दिल्ली, तीन अप्रैल उत्तरी दिल्ली के नरेला में पैसे के लेन-देन में अपने रिश्तेदार की हत्या करने के आरोप में 57 वर्षीय एक मजदूर को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी शनिवार को पुलिस ने दी।

पुलिस के अनुसार नरेला में एक खाली फ्लैट के अंदर करन कुमार (36) का शव बरामद हुआ जिसका चेहरा झुलसा हुआ था और इसके बाद मजदूर को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि कुमार के गर्दन और हाथ पर जख्म के निशान थे और उसका चेहरा जला हुआ था ताकि उसकी पहचान छिपाई जा सके।

पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तर) राजीव रंजन सिंह ने कहा कि जांच के बाद पुलिस ने आरोपी पन्ना राम को बवाना औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर चार से गिरफ्तार किया।

पुलिस ने कहा कि पूछताछ के दौरान पन्ना राम ने कहा कि पत्नी की मौत के बाद उसने दूसरी महिला से विवाह किया। कुमार इस बात पर जोर दे रहा था कि वह अपनी संपत्ति आरोपी के बेटे विकास के नाम कर दे।

उन्होंने कहा कि आरोपी ने कुमार से 29 हजार रुपये का ऋण भी ले रखा था और धन लौटाने में सक्षम नहीं था। कुमार उसे उसके परिवार के सदस्यों एवं अन्य रिश्तेदारों के समक्ष अपमानित करता था।

पुलिस ने कहा कि बुधवार की रात आरोपी ने कुमार के साथ शराब पी और फिर कुल्हाड़ी से उसकी हत्या कर दी। उन्होंने कहा कि हत्या के बाद उसने उसके शव को जला दिया और वहां से भाग गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Laborer arrested for killing a relative in a money dispute

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे