दिल्ली में किर्गिस्तान की महिला, उसका बेटा मृत पाए गए, शवों पर चाकू से हमला किए जाने के निशान

By भाषा | Updated: September 21, 2021 18:02 IST2021-09-21T18:02:39+5:302021-09-21T18:02:39+5:30

Kyrgyz woman, her son found dead in Delhi, dead bodies attacked with knife marks | दिल्ली में किर्गिस्तान की महिला, उसका बेटा मृत पाए गए, शवों पर चाकू से हमला किए जाने के निशान

दिल्ली में किर्गिस्तान की महिला, उसका बेटा मृत पाए गए, शवों पर चाकू से हमला किए जाने के निशान

नयी दिल्ली, 21 सितंबर किर्गिस्तान की एक महिला और उसका एक वर्षीय बेटा दक्षिण पूर्व दिल्ली के कालकाजी इलाके में स्थित एक मकान में मंगलवार को मृत पाए गए।

पुलिस ने बताया कि मिस्कल झुमाबाएवे (28) और उसका बेटा मानस बिस्तर पर मृत पाए गए और उनके शरीर पर चाकू से हमला किए जाने के निशान थे।

उन्होंने बताया कि इस घटना के संबंध में हत्या का एक मामला दर्ज किया गया है और हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पूर्व) आर पी मीणा ने कहा, ‘‘हमें कालकाजी में एक महिला और उसके बच्चे की हत्या के बारे में फोन पर जानकारी मिली। घटनास्थल पर पहुंचने के बाद हमें किर्गिस्तान की महिला और उसके बेटे के शव बिस्तर पर मिले, उनके शरीर पर चाकू से हमला किए जाने के निशान थे।’’

उन्होंने बताया कि अपराध और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का दौरा किया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मिस्कल का अस्पताल जाने को लेकर अपने पति विनय चौहान के साथ सोमवार को झगड़ा हुआ था। उसके पेट में दर्द था और वह अस्पताल जाना चाहती थी। झगड़े के बाद चौहान मिस्कल को ग्रेटर कैलाश स्थित घर में छोड़कर अपने मित्र वाहिद से मिलने चला गया।

डीपीसी ने बताया कि उसी रात मिस्कल ने अपनी दोस्त मतलूबा मादुसमोनोवा को फोन किया, जो अपने मित्र अवनीश के साथ मिलकर उसे अस्पताल लेकर गई।

पुलिस ने बताया कि मतलूबा उज्बेकिस्तान की नागरिक है और यहां कालकाजी में रहती है।

अधिकारी ने बताया कि अस्पताल से लौटने के बाद मतलूबा मिस्कल और उसके बच्चे को कालकाजी स्थित अपने घर ले आई, जहां दोनों मंगलवार सुबह मृत पाए गए।

मीणा ने कहा, ‘‘हमने हत्या का एक मामला दर्ज कर लिया है और मामले में आगे की जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kyrgyz woman, her son found dead in Delhi, dead bodies attacked with knife marks

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे