वाजपेयी की जयंती की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में प्रस्तुति देंगे कुमार विश्वास

By भाषा | Updated: December 19, 2021 11:02 IST2021-12-19T11:02:47+5:302021-12-19T11:02:47+5:30

Kumar Vishwas to perform in a program organized on the eve of Vajpayee's birth anniversary | वाजपेयी की जयंती की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में प्रस्तुति देंगे कुमार विश्वास

वाजपेयी की जयंती की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में प्रस्तुति देंगे कुमार विश्वास

लखनऊ, 19 दिसंबर भारत रत्न से सम्मानित दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती की पूर्व संध्‍या पर 24 दिसंबर को यहां एक समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कवि कुमार विश्वास 'अटल राम संकल्प अपने अपने राम' विषय पर प्रस्तुति देंगे।

‘पंडित अटल बिहारी वाजपेयी मेमोरियल फाउंडेशन’ के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और भाजपा की प्रदेश इकाई के प्रभारी राधा मोहन सिंह उपस्थित होंगे। इनके अलावा भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं डाक्टर दिनेश शर्मा तथा भाजपा की प्रदेश इकाई के महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल भी शामिल होंगे।

फाउंडेशन के अध्यक्ष के अनुसार, यह कार्यक्रम शुक्रवार शाम चार बजे अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर, किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, लखनऊ में सम्पन्न होगा, जिसमें कुमार विश्‍वास 'अटल राम संकल्प अपने अपने राम' विषय पर प्रस्तुति देंगे।

गौरतलब है कि 23 नवंबर को समाजवादी पार्टी (सपा) महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव के 75 वर्ष की आयु पूरी करने के अवसर पर आयोजित अमृत महोत्सव में कवि कुमार विश्वास शामिल हुए थे। विश्वास ने कहा था कि वह किसी राजनीतिक दल में नहीं हैं लेकिन उनकी मौजूदगी के राजनीतिक निहितार्थ निकाले गये थे।

अन्‍ना आंदोलन के दौरान राजनीतिक मंच पर सक्रिय हुए कुमार विश्वास 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ अमेठी से आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार थे, लेकिन बाद में उनका ‘आप’ से मोहभंग हो गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kumar Vishwas to perform in a program organized on the eve of Vajpayee's birth anniversary

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे