नई दिल्ली: मशहूर और बड़े उद्योगपति कुमार मंगलम बिरला के परिवार के साथ अमेरिका के वॉशिंगटन में नस्लभेदी व्यवहार किए जाने का मामला सामने आया है। इस बात की जानकारी कुमार मंगलम बिरला की बेटी अनन्या बिरला ने खुद ट्वीट कर के दी है।
अनन्या बिरला ने अपने ट्वीट में लिखा, 'इस रेस्टोरेंट ''स्कोपा इटैलियन रूट्स'' ने मुझे और मेरे परिवार को अपने परिसर से बाहर निकाल दिया। यह बेहद नस्लभेदी और दुखी करने वाला व्यवहार है। आपको अपने कस्टमर्स के साथ सही तरीके से व्यवहार करना चाहिए। यह ठीक नही है।'
कुमार मंगलम की पत्नी और बेटे ने भी किया ट्वीट
कुमार मंगलम बिरला की पत्नी और अनन्या बिरला की मां नीरजा बिरला ने भी अपने ट्वीट में उनके साथ हुई नस्लभेदी घटना के बारे में बताया। नीरजा बिरला ने अपने ट्वीट में लिखा कि,” रेस्टोरेंट को किसी भी ग्राहक के साथ इस तरह का असभ्य व्यवहार करने का कोई अधिकार नही है। नीरजा बिरला के बेटे व क्रिकेटर आर्यमान बिरला ने भी पूरी घटना पर अफसोस जताते हुए अपने ट्वीट में लिखा कि, “दुनिया में अभी भी नस्लभेद किया जा रहा है और यह एक सच्चाई है।”