कोवोवैक्स वैक्सीन की पहली खेप के उत्पादन में जुटा सीरम इंस्टिट्यूट, पूनावाला बोले-18 वर्ष से कम आयु के लोगों पर भी कारगर

By अभिषेक पारीक | Published: June 25, 2021 06:45 PM2021-06-25T18:45:13+5:302021-06-25T18:48:44+5:30

अदार पूनावाला ने शुक्रवार को कहा कि नोवावैक्स इंक द्वारा विकसित कोविड-19 टीके कोवोवैक्स की पहली खेम का उत्पादन एसआईआई की पुणे इकाई में किया जा रहा है। 

Kovovax first batch is being manufactured at serum institute od indias pune unit | कोवोवैक्स वैक्सीन की पहली खेप के उत्पादन में जुटा सीरम इंस्टिट्यूट, पूनावाला बोले-18 वर्ष से कम आयु के लोगों पर भी कारगर

अदार पूनावाला। (फाइल फोटो )

Highlightsकोवोवैक्स की पहली खेम का उत्पादन सीरम इंस्टीट्यूट की पुणे इकाई में किया जा रहा है।अदार पूनावाला ने कहा कि कोवावैक्स को नोवावैक्स इंक ने विकसित किया है। देश में कोवावैक्स का क्लीनिकल ट्रायल शुरू हो गया है और यह सितंबर तक आएगा।

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के सीईओ अदार पूनावाला ने शुक्रवार को कहा कि नोवावैक्स इंक द्वारा विकसित कोविड-19 टीके कोवोवैक्स की पहली खेम का उत्पादन एसआईआई की पुणे इकाई में किया जा रहा है। 

पूनावाला ने एक ट्वीट किया, ‘‘पुणे में हमारी इकाई में इस सप्ताह निर्मित किए जा रहे कोवोवैक्स (नोवावैक्स द्वारा विकसित) की पहली खेप देखने के लिए उत्साहित हूं। इस टीके में 18 वर्ष से कम आयु की हमारी भावी पीढ़ियों की रक्षा करने की काफी क्षमता है। परीक्षण जारी हैं। सीरम इंडिया टीम ने अच्छा कार्य किया है।’’ 

सितंबर तक पेश करने की उम्मीद

उन्होंने इस साल मार्च में कहा था कि भारत में कोवोवैक्स टीके का क्लीनिकल ट्रायल शुरू हो गया है और कंपनी इसे इस साल सितंबर तक पेश करने की उम्मीद करती है। 

अगस्त 2020 में हुआ था समझौता

अगस्त 2020 में, अमेरिकी टीका कंपनी नोवावैक्स इंक ने अपने कोविड-19 टीके एनवीएक्स-सीओवी-2373 के विकास और व्यावसायीकरण के लिए एसआईआई के साथ एक लाइसेंस समझौते की घोषणा की थी। इस साल जनवरी में सीरम इंस्टीट्यूट ने कोविशील्ड टीके को देश में पेश किया था। इसने टीके के निर्माण के लिए ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय और एस्ट्राजेनेका के साथ सहयोग किया था। 

Web Title: Kovovax first batch is being manufactured at serum institute od indias pune unit

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे