भारत में कोविड टीकाकरण का दायरा बढ़कर 30.72 करोड़ हुआ

By भाषा | Updated: June 24, 2021 20:58 IST2021-06-24T20:58:57+5:302021-06-24T20:58:57+5:30

Kovid vaccination coverage in India increased to 30.72 crores | भारत में कोविड टीकाकरण का दायरा बढ़कर 30.72 करोड़ हुआ

भारत में कोविड टीकाकरण का दायरा बढ़कर 30.72 करोड़ हुआ

नयी दिल्ली, 24 जून केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यहां कहा कि भारत में कोविड टीकाकरण का दायरा बढ़कर 30.72 करोड़ को पार कर गया है। मंत्रालय ने शाम सात बजे तक की अनंतिम रिपोर्ट के हवाले से कहा कि लगाए गए टीकों की कुल संख्या 30,72,46,600 हो गयी।

देश में 21 जून से शुरू हुए व्यापक टीकाकरण अभियान के तहत बृहस्पतिवार को शाम सात बजे तक टीकों की 54.07 लाख से अधिक खुराक दी गयी। मंत्रालय ने कहा कि 18-44 साल के आयु वर्ग में बृहस्पतिवार को 35,44,209 लोगों को टीके की पहली खुराक और 67,627 लोगों को दूसरी खुराक दी गयी।

रिपोर्ट के अनुसार टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत के बाद से 37 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इस समूह के कुल 7,43,45,835 लोगों ने टीके की पहली खुराक ली है और 15,70,839 लोगों ने दूसरी खुराक ली है।

मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में 18 -44 वर्ष के आयु वर्ग में 10 लाख से अधिक लाभार्थियों को कोविड टीके की पहली खुराक दी गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid vaccination coverage in India increased to 30.72 crores

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे