उत्तराखंड और मिजोरम में कोविड-19 टीकाकरण का पूर्वाभ्यास किया गया
By भाषा | Updated: January 2, 2021 22:13 IST2021-01-02T22:13:02+5:302021-01-02T22:13:02+5:30

उत्तराखंड और मिजोरम में कोविड-19 टीकाकरण का पूर्वाभ्यास किया गया
देहरादून/आइजोल, दो जनवरी देशभर में चल रहे कोविड-19 टीकाकरण अभ्यास के तहत शनिवार को उत्तराखंड में भी पूर्वाभ्यास किया गया।
अधिकारियों ने बताया कि देहरादून जिले में पांच स्वास्थ्य केन्द्रों में टीकाकरण का पूर्वाभ्यास सफल रहा।
कोविड-19 टीकाकरण नोडल अधिकारी तथा एनएचएम की अभियान निदेशक सोनिका ने कहा, ''महात्मा गांधी शताब्दी अस्पताल, खुरूबा शहरी स्वास्थ्य केन्द्र, भानियावाला प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा भोगपुर और रानीपोखरी के राजकीय एलोपैथिक अस्पताल में पूर्वाभ्यास किया गया।''
उन्होंने कहा कि सुबह नौ बजे से शुरू हुए पूर्वाभ्यास के दौरान 123 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाने का लक्ष्य तय किया गया था।
अधिकारी ने कहा कि राज्य के नोडल अधिकारी ने सफलतापूर्वक पूर्वाभ्यास के लिये प्रत्येक अस्पतालों में पर्यवेक्षकों की तैनाती कर रखी थी।
पूर्वाभ्यास संपन्न होने के बाद एनएचएम निदेशक ने विस्तृत रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि राज्य में होने वाले कोविड-19 टीकाकरण के लिये सभी आवश्यक प्रबंध कर लिये गए हैं।
वहीं, मिजोरम सरकार ने भी कोविड-19 टीकाकरण का सफलतापूर्वक पूर्वाभ्यास किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य अधिकारियों और वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में आइजोल के दो जन स्वास्थ्य केन्द्रों में 23-23 लोगों को प्रयोग के तौर पर टीके लगाए गए।
अधिकारी ने कहा, ''पूर्वाभ्यास से हमें वास्तविक अभियान की तैयारियों की समीक्षा में मदद मिली है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।