दिल्ली में तेजी से चल रहा है सफलापूर्वक कोविड-19 टीकाकरण: गोपाल राय

By भाषा | Updated: June 14, 2021 20:26 IST2021-06-14T20:26:40+5:302021-06-14T20:26:40+5:30

Kovid-19 vaccination is going on fast in Delhi successfully: Gopal Rai | दिल्ली में तेजी से चल रहा है सफलापूर्वक कोविड-19 टीकाकरण: गोपाल राय

दिल्ली में तेजी से चल रहा है सफलापूर्वक कोविड-19 टीकाकरण: गोपाल राय

नयी दिल्ली, 14 जून दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 टीकाकरण ‘तीव्र गति से सफलतापूर्वक’ चल रहा है और दिल्ली सरकार का लक्ष्य अधिकतम लोगों को टीके की खुराक उपलब्ध कराना है।

राय ने कहा कि टीकाकरण ही लोगों की जिदंगी बचाने का एकमात्र तरीका है। उन्होंने कहा कि चाहे 45 साल से अधिक उम्र के लोग हों या 18-44 साल उम्रवर्ग के लोग, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में सभी केंद्रों पर टीकाकरण अभियान तेजी से चल रहा है।

एक बयान के अनुसार राय ने कहा, ‘‘ इन सभी केंद्रों पर 18-44 साल उम्रवर्ग के लोगों के साथ साथ 45 साल से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण शुरू हो गया है। दिल्ली सरकार का लक्ष्य आने वाले दिनों में यथासंभव अधिक से अधिक लोगों को टीका लगाना है क्योंकि टीकाकरण ही लोगों की जान बचाने का एकमात्र तरीका है। ’’

बयान के अनुसार राय विजय पार्क के कैंटरबरी पब्लिक स्कूल और बाबरपुर के सुभाष मोहल्ला के उत्तरी घोंडा के सरकारी बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयय समेत कई टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण किया।

मंत्री ने कहा कि पहले इन केंद्रों पर 18-44 साल उम्रवर्ग के लोगों को टीका लगाया जा रहा था लेकिन अब वहां 45 से अधिक उम्र के लोगों को भी टीका लगाया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19 vaccination is going on fast in Delhi successfully: Gopal Rai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे