दिल्ली मेट्रो के लगभग सभी कर्मचारियों का हो चुका है कोविड-19 टीकाकरण : डीएमआरसी

By भाषा | Published: November 13, 2021 08:11 PM2021-11-13T20:11:14+5:302021-11-13T20:11:14+5:30

Kovid-19 vaccination has been done for almost all employees of Delhi Metro: DMRC | दिल्ली मेट्रो के लगभग सभी कर्मचारियों का हो चुका है कोविड-19 टीकाकरण : डीएमआरसी

दिल्ली मेट्रो के लगभग सभी कर्मचारियों का हो चुका है कोविड-19 टीकाकरण : डीएमआरसी

नयी दिल्ली, 13 नवंबर दिल्ली मेट्रो रेल निगम(डीएमआरसी) के लगभग सभी कर्मचारी अब तक कोविड-19 टीके की कम से कम एक खुराक लगवा चुके हैं। डीएमआरसी के अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक डीएमआरसी के कई कर्मचारी टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं जबकि कुछ कर्मचारी दूसरी खुराक लेने की प्रक्रिया में हैं। डीएमआरसी में करीब 14,500 कर्मचारी कार्यरत हैं।

गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी के कारण दिल्ली मेट्रो की सेवा लंबे समय तक बुरी तरह से प्रभावित रही थी। महामारी के मद्देनजर कई महीनों तक लॉकडाउन के परिणामस्वरूप डीएमआरसी को भारी वित्तीय घाटे का सामना करना पड़ा था।

डीएमआरसी ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, " चिकित्सा संबंधी कारणों की वजह से केवल 0.5 प्रतिशत कर्मचारियों ने टीकाकरण नहीं करवाया है। शेष सभी कर्मचारी टीकाकरण करवा चुके हैं जोकि एक बड़ी उपलब्धि है। मेट्रो प्रबंधन ने कर्मचारियों के टीकाकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19 vaccination has been done for almost all employees of Delhi Metro: DMRC

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे